रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर, इंग्लैंड दौरे के बीच ये दिग्गज संभालेगा BCCI प्रेजिडेंट का पद!

BCCI President after Roger Binny 2025: रोजर बिन्नी 2022 से बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है. वह 19, जुलाई को रिटायर हो जाएंगे. दरअसल इस दिन वह 70 साल के हो जाएंगे और बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों को 70 की उम्र के बाद अपना पद छोड़ना होता है. अब सामने आया है कि बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन हो सकता है. कौन बनेगा बीसीसीआई का नया अध्यक्ष? सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस पद को संभाल सकते हैं. उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्र ने बताया, "19 जुलाई को रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस साल के अंत में सितंबर के महीने में नए बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा." पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला लम्बे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं. वह बीसीसीआई के कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राजीव के खिलाड़ियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं, वह हर बड़े मैच में स्टेडियम में उपलब्ध होते हैं. वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं और रेस में सबसे आगे भी हैं. राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष तब से हैं जब सौरव गांगुली अध्यक्ष थे.  रोजर बिन्नी के बारे में 19 जुलाई, 1955 को मैसूर में जन्मे बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर थे. वह स्कॉटिश मूल के पहले एंग्लो-इंडियन हैं जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे मैचों में क्रमश 47 और 77 विकेट चटकाया. वनडे में उनके नाम 49 पारियों में 629 और टेस्ट की 41 पारियों में 830 रन हैं.  रोजर बिन्नी ने 18 अक्टूबर 2022 को बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभाला था. इससे पहले वह 3 सालों तक (3 अक्टूबर 2019 से 18 अक्टूबर 2022 तक) कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. जब बीसीसीआई के अध्यक्ष रिटायर होंगे, इस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड में होगी. यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. 10-14 जुलाई को सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा, जिसके बाद चौथे टेस्ट से पहले रोजर बिन्नी रिटायर हो जाएंगे.

Jun 2, 2025 - 11:30
 0
रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर, इंग्लैंड दौरे के बीच ये दिग्गज संभालेगा BCCI प्रेजिडेंट का पद!

BCCI President after Roger Binny 2025: रोजर बिन्नी 2022 से बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है. वह 19, जुलाई को रिटायर हो जाएंगे. दरअसल इस दिन वह 70 साल के हो जाएंगे और बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों को 70 की उम्र के बाद अपना पद छोड़ना होता है. अब सामने आया है कि बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन हो सकता है.

कौन बनेगा बीसीसीआई का नया अध्यक्ष?

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस पद को संभाल सकते हैं. उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्र ने बताया, "19 जुलाई को रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस साल के अंत में सितंबर के महीने में नए बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा."

पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला लम्बे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं. वह बीसीसीआई के कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राजीव के खिलाड़ियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं, वह हर बड़े मैच में स्टेडियम में उपलब्ध होते हैं. वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं और रेस में सबसे आगे भी हैं. राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष तब से हैं जब सौरव गांगुली अध्यक्ष थे. 

रोजर बिन्नी के बारे में

19 जुलाई, 1955 को मैसूर में जन्मे बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर थे. वह स्कॉटिश मूल के पहले एंग्लो-इंडियन हैं जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे मैचों में क्रमश 47 और 77 विकेट चटकाया. वनडे में उनके नाम 49 पारियों में 629 और टेस्ट की 41 पारियों में 830 रन हैं. 

रोजर बिन्नी ने 18 अक्टूबर 2022 को बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभाला था. इससे पहले वह 3 सालों तक (3 अक्टूबर 2019 से 18 अक्टूबर 2022 तक) कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.

जब बीसीसीआई के अध्यक्ष रिटायर होंगे, इस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड में होगी. यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. 10-14 जुलाई को सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा, जिसके बाद चौथे टेस्ट से पहले रोजर बिन्नी रिटायर हो जाएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow