रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए नजारा टेक्नोलॉजी में अपने सारे के सारे शेयर, इतने करोड़ में हुआ सौदा

Nazara Tech Shares: स्टॉक मार्केट एनालिस्ट और दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने 13 जून को मोबाइल गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 2 परसेंट हिस्सेदारी बेच दी. इसके बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 7 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की गई, जो बीते 21 हफ्तों में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल थी.  ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए 15.42 लाख शेयर CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को करीब 15.42 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री ब्लॉक डील के जरिए 190 करोड़ रुपये में हुई, जो नजारा टेक्नोलॉजी की 1.77 परसेंट हिस्सेदारी के बराबर है. यह लेनदेन 1,227.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ. छह जून, 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक्नोलॉजी में 44,45, 120 शेयर थे, जो कंपनी में 5.07 परसेंट की हिस्सेदारी के बराबर है. इसके बाद 9-12 जून के बीच कुल 17,21,05 शेयर या 1.9648 परसेंट हिस्सेदारी बेची गई. 13 जून को 27,23,620 शेयर बेचे जाने के साथ बचे 5.0734 परसेंट का भी हस्तांतरण हो गया. अब आज की तारीख में नजारा टेक्नोलॉजी में राकेश झुनझुनवाला की कोई हिस्सेदारी नहीं है. नजारा टेक के शुरुआती निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी जून 2022 तिमाही के अंत तक 10 परसेंट से ज्यादा थी.  कर्व डिजिटल ने 223 करोड़ में खरीदी कंपनी नजारा टेक ने 12 जून को बताया कि ब्रिटेन में उनकी सब्सिडियरी कंपनी कर्व डिजिटल ने एंटरटेनमेंट ने लगभग 19.11 मिलियन पाउंड (लगभग 223 करोड़ रुपये) में खरीद ली है. इसी के साथ CDEL नजारा यूके की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है. इसके अलावा, कुजू लिमिटेड, कर्व डिजिटल पब्लिशिंग लिमिटेड, रनर डक गेम्स लिमिटेड, फिडलस्टिक्स गेम्स लिमिटेड, कर्व गेम्स डेवलपमेंट वन लिमिटेड, आयरनओक गेम्स इंक, अटैक गेम्स लिमिटेड जैसी CDEL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां भी नजारा यूके और कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां बन गई हैं.  चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार नतीजे नजारा टेक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 11 परसेंट तक की बढ़त हासिल की है और पिछले छह महीनों में इसने 32 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 56 परसेंट तक का उछाल आया है. वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में प्रॉफिट 18 लाख रुपये दर्ज किया गया. चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 520 करोड़ रुपये रहा.  ये भी पढ़ें:  Dividend Alert: निवेशकों पर डिविडेंड की फिर से बौछार करने वाली है यह कंपनी, 18 जून को मिल जाएगी पूरी जानकारी

Jun 14, 2025 - 11:30
 0
रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए नजारा टेक्नोलॉजी में अपने सारे के सारे शेयर, इतने करोड़ में हुआ सौदा

Nazara Tech Shares: स्टॉक मार्केट एनालिस्ट और दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने 13 जून को मोबाइल गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 2 परसेंट हिस्सेदारी बेच दी. इसके बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 7 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की गई, जो बीते 21 हफ्तों में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल थी. 

ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए 15.42 लाख शेयर

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को करीब 15.42 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री ब्लॉक डील के जरिए 190 करोड़ रुपये में हुई, जो नजारा टेक्नोलॉजी की 1.77 परसेंट हिस्सेदारी के बराबर है. यह लेनदेन 1,227.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ.

छह जून, 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास नजारा टेक्नोलॉजी में 44,45, 120 शेयर थे, जो कंपनी में 5.07 परसेंट की हिस्सेदारी के बराबर है. इसके बाद 9-12 जून के बीच कुल 17,21,05 शेयर या 1.9648 परसेंट हिस्सेदारी बेची गई.

13 जून को 27,23,620 शेयर बेचे जाने के साथ बचे 5.0734 परसेंट का भी हस्तांतरण हो गया. अब आज की तारीख में नजारा टेक्नोलॉजी में राकेश झुनझुनवाला की कोई हिस्सेदारी नहीं है. नजारा टेक के शुरुआती निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी जून 2022 तिमाही के अंत तक 10 परसेंट से ज्यादा थी. 

कर्व डिजिटल ने 223 करोड़ में खरीदी कंपनी

नजारा टेक ने 12 जून को बताया कि ब्रिटेन में उनकी सब्सिडियरी कंपनी कर्व डिजिटल ने एंटरटेनमेंट ने लगभग 19.11 मिलियन पाउंड (लगभग 223 करोड़ रुपये) में खरीद ली है. इसी के साथ CDEL नजारा यूके की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है.

इसके अलावा, कुजू लिमिटेड, कर्व डिजिटल पब्लिशिंग लिमिटेड, रनर डक गेम्स लिमिटेड, फिडलस्टिक्स गेम्स लिमिटेड, कर्व गेम्स डेवलपमेंट वन लिमिटेड, आयरनओक गेम्स इंक, अटैक गेम्स लिमिटेड जैसी CDEL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां भी नजारा यूके और कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां बन गई हैं. 

चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार नतीजे

नजारा टेक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 11 परसेंट तक की बढ़त हासिल की है और पिछले छह महीनों में इसने 32 परसेंट तक की बढ़त दर्ज की है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 56 परसेंट तक का उछाल आया है. वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में प्रॉफिट 18 लाख रुपये दर्ज किया गया. चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 520 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें: 

Dividend Alert: निवेशकों पर डिविडेंड की फिर से बौछार करने वाली है यह कंपनी, 18 जून को मिल जाएगी पूरी जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow