रिलायंस AGM 2025: रिटेल और जियो IPO पर बाजार की पैनी नजर, 44 लाख निवेशकों को इंतजार

Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे होने जा रही है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और दुनिया के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी का संबोधन निवेशकों और बाजार दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. क्यों खास है यह AGM?खास तौर पर शेयर बाजार की नजर रिलायंस रिटेल के संभावित IPO और जियो से जुड़े बड़े ऐलानों पर है. माना जा रहा है कि रिटेल यूनिट का IPO भारत के स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है. पिछले दिनों SEBI ने नए IPO को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से बाजार में कयास तेज हो गए हैं कि रिलायंस रिटेल के IPO का रास्ता अब और साफ हो गया है. इसके अलावा, जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 5G विस्तार, AI आधारित डिजिटल सर्विसेज और संभावित साझेदारियों को लेकर भी घोषणाएं हो सकती हैं. मार्केट इम्पैक्ट *अगर रिटेल IPO की घोषणा होती है, तो यह बैंकिंग और ब्रोकिंग सेक्टर के लिए भी बड़ा अवसर होगा. *जियो से जुड़े ऐलानों का सीधा असर टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्टॉक्स पर दिख सकता है. *एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन योजनाओं पर नई घोषणाएं रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन को और मजबूती दे सकती हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि AGM के बाद कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है और मार्केट में नई दिशा देखने को मिलेगी. रिलायंस एजीएम आप कंपनी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, कुछ प्रमुख बिजनेस चनलों के ऊपर भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एजीएम में हिस्सा लेने वाले और वोट देने लिए 22 अगस्त की कट ऑफ डेट के आधार पर योग्य शेयधारकों की पहचान हुई है. ये भी पढ़ें: जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर के समय हुई नोटबंदी, अब आईएमएफ ने उर्जित पटेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Aug 29, 2025 - 14:30
 0
रिलायंस AGM 2025: रिटेल और जियो IPO पर बाजार की पैनी नजर, 44 लाख निवेशकों को इंतजार

Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे होने जा रही है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और दुनिया के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी का संबोधन निवेशकों और बाजार दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

क्यों खास है यह AGM?
खास तौर पर शेयर बाजार की नजर रिलायंस रिटेल के संभावित IPO और जियो से जुड़े बड़े ऐलानों पर है. माना जा रहा है कि रिटेल यूनिट का IPO भारत के स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है. पिछले दिनों SEBI ने नए IPO को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से बाजार में कयास तेज हो गए हैं कि रिलायंस रिटेल के IPO का रास्ता अब और साफ हो गया है.

इसके अलावा, जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 5G विस्तार, AI आधारित डिजिटल सर्विसेज और संभावित साझेदारियों को लेकर भी घोषणाएं हो सकती हैं.

मार्केट इम्पैक्ट

*अगर रिटेल IPO की घोषणा होती है, तो यह बैंकिंग और ब्रोकिंग सेक्टर के लिए भी बड़ा अवसर होगा.

*जियो से जुड़े ऐलानों का सीधा असर टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्टॉक्स पर दिख सकता है.

*एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन योजनाओं पर नई घोषणाएं रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन को और मजबूती दे सकती हैं.

निवेशकों को उम्मीद है कि AGM के बाद कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है और मार्केट में नई दिशा देखने को मिलेगी.

रिलायंस एजीएम आप कंपनी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, कुछ प्रमुख बिजनेस चनलों के ऊपर भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एजीएम में हिस्सा लेने वाले और वोट देने लिए 22 अगस्त की कट ऑफ डेट के आधार पर योग्य शेयधारकों की पहचान हुई है.

ये भी पढ़ें: जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर के समय हुई नोटबंदी, अब आईएमएफ ने उर्जित पटेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow