रिंकू सिंह को UP सरकार से कितनी सैलरी मिलेगी? क्या अब सरकारी बंगला भी मिलेगा?

Rinku Singh Salary As BSA Officer: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी है. रिंकू को अंतराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत बीएसए बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि बीएसए के पोस्ट पर रिंकू को मोटी सैलरी सहित ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी.  रिंकू को मिलेगी इतनी सैलरी, साथ ही मिल सकता है बंगला रिंकू को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिल रहा है. यूपी सरकार में बीएसएस, ग्रुप-ए का राजपत्रित पद है. ग्रुप ए के ऑफिसर्स को सरकारी आवास मिलता है. लेकिन अगर मकान नहीं मिलता है तो मकान किराया भत्ता दिया जाता है. बीएसए की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये महीने से शुरू होती है, जो अनुभव और हर साल सैलरी में बढ़ोत्तरी के हिसाब से बढ़ता रहता है. बेसिक सैलरी बढ़कर 1,77,500 तक जा सकती है. बेसिक सैलरी के साथ-साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य छोटे-मोटे भत्ते भी मिलते हैं. इस हिसाब से बीएसए को शुरुआत में हर महीने लगभग 70 से 90 हजार रुपये की सैलरी मिलती है. इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करने के लिए मिला सम्मान रिंकू को इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करने के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है. यूपी सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स के लिए नई नीति लागू की थी. इसी नीति के तहत रिंकू को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया जा रहा है. रिंकू ने साल 2023 में एशियन गेम्स में भारतीय टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद वो साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में मौजूद थे. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वो भारतीय टी20 टीम का एक अहम हिस्सा हैं. रिंकू ने भारत के लिए अब तक 33 वनडे और दो वनडे मैच खेले हैं. यह भी पढ़ें-   विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गजब का क्रेज, 4 महीने पहले ही एक झटके में बिके 90000 टिकट

Jun 26, 2025 - 17:30
 0
रिंकू सिंह को UP सरकार से कितनी सैलरी मिलेगी? क्या अब सरकारी बंगला भी मिलेगा?

Rinku Singh Salary As BSA Officer: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी है. रिंकू को अंतराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत बीएसए बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि बीएसए के पोस्ट पर रिंकू को मोटी सैलरी सहित ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी. 

रिंकू को मिलेगी इतनी सैलरी, साथ ही मिल सकता है बंगला

रिंकू को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिल रहा है. यूपी सरकार में बीएसएस, ग्रुप-ए का राजपत्रित पद है. ग्रुप ए के ऑफिसर्स को सरकारी आवास मिलता है. लेकिन अगर मकान नहीं मिलता है तो मकान किराया भत्ता दिया जाता है.

बीएसए की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये महीने से शुरू होती है, जो अनुभव और हर साल सैलरी में बढ़ोत्तरी के हिसाब से बढ़ता रहता है. बेसिक सैलरी बढ़कर 1,77,500 तक जा सकती है. बेसिक सैलरी के साथ-साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य छोटे-मोटे भत्ते भी मिलते हैं. इस हिसाब से बीएसए को शुरुआत में हर महीने लगभग 70 से 90 हजार रुपये की सैलरी मिलती है.

इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करने के लिए मिला सम्मान

रिंकू को इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करने के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है. यूपी सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स के लिए नई नीति लागू की थी. इसी नीति के तहत रिंकू को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया जा रहा है.

रिंकू ने साल 2023 में एशियन गेम्स में भारतीय टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद वो साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में मौजूद थे. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वो भारतीय टी20 टीम का एक अहम हिस्सा हैं. रिंकू ने भारत के लिए अब तक 33 वनडे और दो वनडे मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें-  

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गजब का क्रेज, 4 महीने पहले ही एक झटके में बिके 90000 टिकट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow