'रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक, पाकिस्तान में घुसकर मारा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh on Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने (6-7 मई) की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर पर अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है.  लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकियों को जवाब दिया. इस ऑपरेशन को अंजाम देकर हमने दिखाया कि भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है." रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा रक्षामंत्री ने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में आतंक को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाया. इसके अलावा पाक सेना ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर को निशाना बनाया." राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है." आतंकी हमलों पर रक्षामंत्री ने कही ये बड़ी बात रक्षामंत्री ने कहा, "भारत में आतंकवादी घटनाएं करने और कराने का क्या अंजाम होता है, यह पूरे विश्व ने उरी की घटना के बाद देखा जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद देखा जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की गई और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं." उन्होंने आगे कहा, "आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कार्रवाई करेगा." ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अब सीजफायर... राहुल गांधी ने PM मोदी को चिट्ठी लिख कर दी बड़ी मांग

May 11, 2025 - 14:30
 0
'रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक, पाकिस्तान में घुसकर मारा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow