राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी, 13 लाख से ज्यादा छात्रों की मेहनत का आज मिला फल

राजस्थान के 13 लाख से ज्यादा बच्चों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट आज, यानी 30 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम की घोषणा की. अब छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in, rajpsp.nic.in, और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 5वीं में इस साल 97.47 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्रों का परिणाम 97.29 फीसदी और छात्राओं का 97.66 फीसदी रहा है. कोई नहीं होगा फेल, लेकिन...राजस्थान बोर्ड की 5वीं परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है. लेकिन जिन छात्रों को 33 प्रतिशत से कम अंक मिले हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी. 32 प्रतिशत या उससे कम अंक पाने वाले छात्रों को ‘ई ग्रेड’ दिया गया है और वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए पात्र होंगे. ग्रेडिंग सिस्टम से हुआ मूल्यांकन81-100%: A ग्रेड61-80%: B ग्रेड41-60%: C ग्रेड33-40%: D ग्रेड32% या उससे कम: E ग्रेड कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट?रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जिला भरना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर उनका परिणाम दिख जाएगा. स्कूलों में भी रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in से भी छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

May 30, 2025 - 13:30
 0
राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी, 13 लाख से ज्यादा छात्रों की मेहनत का आज मिला फल

राजस्थान के 13 लाख से ज्यादा बच्चों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट आज, यानी 30 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम की घोषणा की. अब छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in, rajshaladarpan.rajasthan.gov.in, rajpsp.nic.in, और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड 5वीं में इस साल 97.47 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्रों का परिणाम 97.29 फीसदी और छात्राओं का 97.66 फीसदी रहा है.

कोई नहीं होगा फेल, लेकिन...
राजस्थान बोर्ड की 5वीं परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है. लेकिन जिन छात्रों को 33 प्रतिशत से कम अंक मिले हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी. 32 प्रतिशत या उससे कम अंक पाने वाले छात्रों को ‘ई ग्रेड’ दिया गया है और वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

ग्रेडिंग सिस्टम से हुआ मूल्यांकन
81-100%: A ग्रेड
61-80%: B ग्रेड
41-60%: C ग्रेड
33-40%: D ग्रेड
32% या उससे कम: E ग्रेड

कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जिला भरना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर उनका परिणाम दिख जाएगा. स्कूलों में भी रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in से भी छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow