रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर को दिया गुरू मंत्र, बताया इंग्लैंड में कैसे मिलेगी जीत

Ravi Shastri To Head Coach Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई है. टीम इंडिया की तरफ से इस टेस्ट मैच में पांच शतक लगे, फिर भी भारत को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. भारत की हेडिंग्ले में हार के बाद कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. टीम के सेलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस तक कई चीजें इस हार के बाद सवालों के घेरे में आ रही हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को एक सलाह दी है, जिससे भारतीय टीम आगे आने वाले मैचों में जीत हासिल कर सकती है. रवि शास्त्री ने दी गौतम गंभीर को सलाह भारत की पहले टेस्ट मैच में हार के बाद रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स ने बातचीत में कहा कि 'नए कोच गौतम गंभीर को सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है. शास्त्री ने कहा कि जो खिलाड़ी बार-बार गलती कर रहे हैं, उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए. वहीं अगर जरूरत पड़े तो हेड कोच को उन प्लेयर्स को फटकार भी लगानी चाहिए'. भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने कहा कि 'मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ की भी इसमें बड़ी भूमिका है. मैच की पॉजिटिव बातों को भी हमें ध्यान में रखना चाहिए'. शास्त्री ने टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के बारे में कहा कि 'गिल ने इस मैच में अपनी रोल से ज्यादा ही परफॉर्म किया. इस मैच में पांच शतक लगे, लेकिन जीत के लिए हमें बुनियादी चीजें बेहतर करनी होंगी'. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि 'जब बल्लेबाज मैदान में उतरे, तब उसे अपनी विकेट को अहमियत देनी चाहिए. अगर आप 500-600 रन बनाने की स्थिति में हैं, तब टीम को मौके गंवाना सही नहीं है'. शास्त्री ने कहा कि इन मामलों में हेड कोच को सख्त होने की जरूरत होती है. इसके लिए ड्रेसिंग रूम में कड़ाई दिखाना जरूरी है. भारत हारा लीड्स टेस्ट मैच भारत ने पहली पारी में 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. पहली पारी के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त थी. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 364 रन ही बना सकी. भारत ने आखिरी 6 विकेट 31 रनों के अंदर गंवा दिए. इंग्लैंड की टीम ने रन चेज करते हुए पांच विकेट रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें गिल की कप्तानी, ठाकुर-जडेजा से प्रसिद्ध कृष्णा तक; हार के बाद गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें

Jun 25, 2025 - 21:30
 0
रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर को दिया गुरू मंत्र, बताया इंग्लैंड में कैसे मिलेगी जीत

Ravi Shastri To Head Coach Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई है. टीम इंडिया की तरफ से इस टेस्ट मैच में पांच शतक लगे, फिर भी भारत को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. भारत की हेडिंग्ले में हार के बाद कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. टीम के सेलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस तक कई चीजें इस हार के बाद सवालों के घेरे में आ रही हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को एक सलाह दी है, जिससे भारतीय टीम आगे आने वाले मैचों में जीत हासिल कर सकती है.

रवि शास्त्री ने दी गौतम गंभीर को सलाह

भारत की पहले टेस्ट मैच में हार के बाद रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स ने बातचीत में कहा कि 'नए कोच गौतम गंभीर को सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है. शास्त्री ने कहा कि जो खिलाड़ी बार-बार गलती कर रहे हैं, उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए. वहीं अगर जरूरत पड़े तो हेड कोच को उन प्लेयर्स को फटकार भी लगानी चाहिए'.

भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने कहा कि 'मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ की भी इसमें बड़ी भूमिका है. मैच की पॉजिटिव बातों को भी हमें ध्यान में रखना चाहिए'. शास्त्री ने टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के बारे में कहा कि 'गिल ने इस मैच में अपनी रोल से ज्यादा ही परफॉर्म किया. इस मैच में पांच शतक लगे, लेकिन जीत के लिए हमें बुनियादी चीजें बेहतर करनी होंगी'.

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि 'जब बल्लेबाज मैदान में उतरे, तब उसे अपनी विकेट को अहमियत देनी चाहिए. अगर आप 500-600 रन बनाने की स्थिति में हैं, तब टीम को मौके गंवाना सही नहीं है'. शास्त्री ने कहा कि इन मामलों में हेड कोच को सख्त होने की जरूरत होती है. इसके लिए ड्रेसिंग रूम में कड़ाई दिखाना जरूरी है.

भारत हारा लीड्स टेस्ट मैच

भारत ने पहली पारी में 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. पहली पारी के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त थी. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 364 रन ही बना सकी. भारत ने आखिरी 6 विकेट 31 रनों के अंदर गंवा दिए. इंग्लैंड की टीम ने रन चेज करते हुए पांच विकेट रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें

गिल की कप्तानी, ठाकुर-जडेजा से प्रसिद्ध कृष्णा तक; हार के बाद गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow