'योगी की पुलिस निकालेगी रामगोपाल यादव की हेकड़ी', विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान के बाद VHP ने दर्ज कराई शिकायत

VHP Files Complaint Against Ramgopal Yadav: ऑपरेशन सिंदूर के समय सेना की कार्रवाई की जानकारी दे रहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विवादित बयान दिया. मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस उनकी हेकड़ी निकालेगी.  वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भारतीय सेना और हिंदू समाज पर अपनी पार्टी की विभाजनकारी मानसिकता के साथ प्रहार करने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव के बयान के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में उनकी इस देश विरोधी और हिंदू द्रोही मानसिकता के साथ वर्जित शब्दों का प्रयोग करते हुए अनुसूचित जाति के घोर अपमान के विरुद्ध अविलंब केस दर्ज कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. आशा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जांबाज यूपी पुलिस राज्य की विपक्षी पार्टी के महासचिव की हेकड़ी निकाल कर इस पार्टी की ओर से बारम्बार किए जा रहे आघातों से समाज व देश को मुक्ति दिलाएंगे.

May 16, 2025 - 14:30
 0
'योगी की पुलिस निकालेगी रामगोपाल यादव की हेकड़ी', विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान के बाद VHP ने दर्ज कराई शिकायत

VHP Files Complaint Against Ramgopal Yadav: ऑपरेशन सिंदूर के समय सेना की कार्रवाई की जानकारी दे रहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विवादित बयान दिया. मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस उनकी हेकड़ी निकालेगी. 

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भारतीय सेना और हिंदू समाज पर अपनी पार्टी की विभाजनकारी मानसिकता के साथ प्रहार करने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव के बयान के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में उनकी इस देश विरोधी और हिंदू द्रोही मानसिकता के साथ वर्जित शब्दों का प्रयोग करते हुए अनुसूचित जाति के घोर अपमान के विरुद्ध अविलंब केस दर्ज कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. आशा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जांबाज यूपी पुलिस राज्य की विपक्षी पार्टी के महासचिव की हेकड़ी निकाल कर इस पार्टी की ओर से बारम्बार किए जा रहे आघातों से समाज व देश को मुक्ति दिलाएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow