ये स्टॉक साबित हो रहा सोने की खान, 4900% की उछाल से 4 रुपये का शेयर बना दिया करोड़पति, अब भी चढ़ रहा भाव

Ayush Wellness Stock: शेयर बाजार का खेल हमेशा जोखिम भरा रहता है. लेकिन अगर आपका लक सही साथ दिया तो फिर आपके सितारों रातों-रात चमक सकते हैं. कुछ ऐसा ही है शेयर बाजार का खेल. आयुष वेलनेस का शेयर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने वाला साबित हुआ है. इस स्टॉक की पांच साल पहले सिर्फ 4 रुपये से शुरुआत हुई थी. इसके बाद 4900 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखी गई है. मल्टीबैगर बना ये स्टॉक एक दिन पहले यानी 2 जुलाई 2025 को बीएसई पर 206.95 रुपये के भाव पर खुला. ये पिछले सेशन में बंद 202.90 के भाव से 2 प्रतिशत ज्यादा था. मल्टीबैगर बना आयुष वेलनेस स्टॉक पांच साल के हिसाब से आयुष वेलनेस के स्टॉक को अगर देखें तो महज 4 रुपये से शुरु हुआ ये स्टॉक 206.95 पर आ गया, यानी 4900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. सालभर में इसमें निवेशकों को 950 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें दो लाख रुपये लगाया हुआ होता तो आज वो बढ़कर एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम हो चुकी होती. इस स्टॉक में आये इस उछाल के पीछे मार्केट के एक्सपर्ट्स टेलीमेडिसिन और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ी मांग को ता रहे हैं. उनका मानना है कि अभी आने वाले दिनों में इस शेयर में अभी और तेजी दिख सकती है. आयुष वेलनेस में और तेजी की उम्मीद दरअसल, आयुष वेलनेस ने हेल्थकेयर रिकॉर्ड मैनेजमेंट और टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में जो कदम उठाया है, उसकी वजह से इसके शेयर में जबरदस्त तेजी दिख रही है. एक जुलाई को इसने एक अपडेट में बताया है कि वे रोगी प्रबंधन प्लेटफॉर्म और नया टेलीकंसल्टेंशन लॉन्च का ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में आयुष वेलनेस ने बताया कि कि 1.62 बिलियन डॉलर के साथ इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. अपने ने अपने इस बिजनेस के विस्तार में टियर 3 और टियर 2 शहरों में खास अहमियत दी है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहा शानदार इंतजाम

Jul 2, 2025 - 09:30
 0
ये स्टॉक साबित हो रहा सोने की खान, 4900% की उछाल से 4 रुपये का शेयर बना दिया करोड़पति, अब भी चढ़ रहा भाव

Ayush Wellness Stock: शेयर बाजार का खेल हमेशा जोखिम भरा रहता है. लेकिन अगर आपका लक सही साथ दिया तो फिर आपके सितारों रातों-रात चमक सकते हैं. कुछ ऐसा ही है शेयर बाजार का खेल. आयुष वेलनेस का शेयर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने वाला साबित हुआ है. इस स्टॉक की पांच साल पहले सिर्फ 4 रुपये से शुरुआत हुई थी. इसके बाद 4900 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखी गई है. मल्टीबैगर बना ये स्टॉक एक दिन पहले यानी 2 जुलाई 2025 को बीएसई पर 206.95 रुपये के भाव पर खुला. ये पिछले सेशन में बंद 202.90 के भाव से 2 प्रतिशत ज्यादा था.

मल्टीबैगर बना आयुष वेलनेस स्टॉक

पांच साल के हिसाब से आयुष वेलनेस के स्टॉक को अगर देखें तो महज 4 रुपये से शुरु हुआ ये स्टॉक 206.95 पर आ गया, यानी 4900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. सालभर में इसमें निवेशकों को 950 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें दो लाख रुपये लगाया हुआ होता तो आज वो बढ़कर एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम हो चुकी होती.

इस स्टॉक में आये इस उछाल के पीछे मार्केट के एक्सपर्ट्स टेलीमेडिसिन और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ी मांग को ता रहे हैं. उनका मानना है कि अभी आने वाले दिनों में इस शेयर में अभी और तेजी दिख सकती है.

आयुष वेलनेस में और तेजी की उम्मीद

दरअसल, आयुष वेलनेस ने हेल्थकेयर रिकॉर्ड मैनेजमेंट और टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में जो कदम उठाया है, उसकी वजह से इसके शेयर में जबरदस्त तेजी दिख रही है. एक जुलाई को इसने एक अपडेट में बताया है कि वे रोगी प्रबंधन प्लेटफॉर्म और नया टेलीकंसल्टेंशन लॉन्च का ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में आयुष वेलनेस ने बताया कि कि 1.62 बिलियन डॉलर के साथ इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. अपने ने अपने इस बिजनेस के विस्तार में टियर 3 और टियर 2 शहरों में खास अहमियत दी है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: सिर्फ 112 रुपये में बेड से लेकर फ्री वाई-फाई तक का इंतजाम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहा शानदार इंतजाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow