कल है सावन का पहला सोमवार, बैंक खुला रहेगा या बंद? फटाफट दूर करें कंफ्यूजन
Bank Holiday 14th July: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस साल सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे, जिनमें से पहला सोमवार 14 जुलाई को यानी कि कल है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव जी की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं. ऐसे में अब सवाल आता है कि क्या सावन के पहले सोमवार को बैंक बंद रहेंगे? सोमवार को बैंक रहेंगे बंद आपको बता दें कि 14 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इसके पीछे वजह सावन का पहला सोमवार नहीं है. यानी कि सावन के पहले सोमवार के चलते कल बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं. 14 जुलाई को बैंक सिर्फ एक ही राज्य में बंद रहेगा और वह है मेघालय. क्यों मेघालय में होगी बैंक की छुट्टी? दरअसल, मेघालय में कल बेह देन्खलाम का त्यौहार मनाया जाना है. इसके लिए पूरे राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं. यह त्यौहार आमतौर पर जुलाई में बुवाई के बाद मनाया जाता है. इसे जयंतिया जनजाति के लोग मनाते हैं. ये लोग बुरी आत्माओं और बीमारियों से छुटकारा पाने और अच्छी फसल के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने के लिए इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. जुलाई में बैंकों की छुट्टी 16 जुलाई (बुधवार) - हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे 17 जुलाई (गुरुवार) - यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे 19 जुलाई (शनिवार) - केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे 28 जुलाई (सोमवार) - द्रुकपा त्से-जी त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे वीकेंड हॉलिडे की लिस्ट 20 जुलाई रविवार की छुट्टी रहेगी 26 जुलाई को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे 27 जुलाई को रविवार की छुट्टी होगी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस की लें मदद छुट्टियों के मौके पर बैंक ब्रांच भले ही बंद रहे, लेकिन आप पैसों के लेनदेन, बिल पेमेंट, बैलेंस वैगरह चेक करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ATM की मदद ले सकते हैं. चेक क्लीयरेंस, कैश डिपॉजिट या लॉकर से संबंधित काम हो, तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच के खुलने का ही इंतजार करना होगा. ये भी पढ़ें: क्या आपके PF अकाउंट में आया ब्याज का पैसा? इस तरीके से मिनटों में चेक करें बैलेंस

Bank Holiday 14th July: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस साल सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे, जिनमें से पहला सोमवार 14 जुलाई को यानी कि कल है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव जी की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं. ऐसे में अब सवाल आता है कि क्या सावन के पहले सोमवार को बैंक बंद रहेंगे?
सोमवार को बैंक रहेंगे बंद
आपको बता दें कि 14 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इसके पीछे वजह सावन का पहला सोमवार नहीं है. यानी कि सावन के पहले सोमवार के चलते कल बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं. 14 जुलाई को बैंक सिर्फ एक ही राज्य में बंद रहेगा और वह है मेघालय.
क्यों मेघालय में होगी बैंक की छुट्टी?
दरअसल, मेघालय में कल बेह देन्खलाम का त्यौहार मनाया जाना है. इसके लिए पूरे राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं. यह त्यौहार आमतौर पर जुलाई में बुवाई के बाद मनाया जाता है. इसे जयंतिया जनजाति के लोग मनाते हैं. ये लोग बुरी आत्माओं और बीमारियों से छुटकारा पाने और अच्छी फसल के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने के लिए इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.
जुलाई में बैंकों की छुट्टी
- 16 जुलाई (बुधवार) - हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे
- 17 जुलाई (गुरुवार) - यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
- 19 जुलाई (शनिवार) - केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
- 28 जुलाई (सोमवार) - द्रुकपा त्से-जी त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
वीकेंड हॉलिडे की लिस्ट
- 20 जुलाई रविवार की छुट्टी रहेगी
- 26 जुलाई को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
- 27 जुलाई को रविवार की छुट्टी होगी
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस की लें मदद
छुट्टियों के मौके पर बैंक ब्रांच भले ही बंद रहे, लेकिन आप पैसों के लेनदेन, बिल पेमेंट, बैलेंस वैगरह चेक करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ATM की मदद ले सकते हैं. चेक क्लीयरेंस, कैश डिपॉजिट या लॉकर से संबंधित काम हो, तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच के खुलने का ही इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें:
क्या आपके PF अकाउंट में आया ब्याज का पैसा? इस तरीके से मिनटों में चेक करें बैलेंस
What's Your Reaction?






