युवराज सिंह या शाहिद अफरीदी, कौन रहा ODI का बेस्ट ऑलराउंडर? देखें दोनों के आंकड़े
Yuvraj Singh And Shahid Afridi Comparison: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया. भारतीय चैंपियंस का कप्तान दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को बनाया गया है. वहीं पाकिस्तान चैंपियंस की कमान शाहिद अफरीदी को मिली है. लेकिन पाकिस्तान के पहले मैच में शाहिद अफरीदी अपनी खराब तबियत की वजह से नहीं खेल पाए, उनकी जगह मोहम्मद हाफिज को कप्तान बनाया गया. वहीं क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी में कौन बेहतर ऑलराउंडर है. युवराज सिंह के ODI क्रिकेट में आंकड़े युवराज सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेफ्ट-आर्म ऑफ स्पिन बॉलर हैं. युवराज अपने इंटरनेशनल करियर में 304 वनडे मैच खेले चुके हैं. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ODI करियर में 36.5 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं युवराज सिंह वनडे में 111 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. शाहिद अफरीदी का वनडे में प्रदर्शन पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वनडे में 398 मैच खेले हैं, जिनमें 23.6 की औसत से 8,064 रन बनाए हैं. अफरीदी ने ODI में 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. अफरीदी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही सीधे हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. अफरीदी ने ODI में 395 विकेट चटकाए हैं. युवराज, अफरीदी में कौन बेहतर? युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच तुलना करें तो दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए बेहतर ऑलराउंडर साबित हुए हैं. लेकिन एक तरफ जहां युवराज सिंह ODI में रनों के मामले में अफरीदी से आगे हैं. वहीं अफरीदी ने वनडे में युवराज से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अफरीदी ने युवराज की तुलना में 94 वनडे मैच ज्यादा खेले हैं, लेकिन वे फिर भी रनों के मामले में भारतीय क्रिकेटर से 637 रन पीछे रह गए. युवराज की वनडे में औसत अफरीदी से काफी बेहतर है. युवराज सिंह ने 36.5 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं शाहिद अफरीदी ने 23.6 की औसत से रन बनाए हैं. अफरीदी ने वनडे करियर में 395 विकेट लिए हैं, वहीं युवराज सिंह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 111 विकेट ही ले पाए. यह भी पढ़ें DPL 2025: पहली बार कप्तानी करेंगे हर्षित राणा, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने सौंपी कमान; जानिए उनका प्राइस

Yuvraj Singh And Shahid Afridi Comparison: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया. भारतीय चैंपियंस का कप्तान दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को बनाया गया है. वहीं पाकिस्तान चैंपियंस की कमान शाहिद अफरीदी को मिली है. लेकिन पाकिस्तान के पहले मैच में शाहिद अफरीदी अपनी खराब तबियत की वजह से नहीं खेल पाए, उनकी जगह मोहम्मद हाफिज को कप्तान बनाया गया. वहीं क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी में कौन बेहतर ऑलराउंडर है.
युवराज सिंह के ODI क्रिकेट में आंकड़े
युवराज सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेफ्ट-आर्म ऑफ स्पिन बॉलर हैं. युवराज अपने इंटरनेशनल करियर में 304 वनडे मैच खेले चुके हैं. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ODI करियर में 36.5 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं युवराज सिंह वनडे में 111 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
शाहिद अफरीदी का वनडे में प्रदर्शन
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वनडे में 398 मैच खेले हैं, जिनमें 23.6 की औसत से 8,064 रन बनाए हैं. अफरीदी ने ODI में 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. अफरीदी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही सीधे हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. अफरीदी ने ODI में 395 विकेट चटकाए हैं.
युवराज, अफरीदी में कौन बेहतर?
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच तुलना करें तो दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए बेहतर ऑलराउंडर साबित हुए हैं. लेकिन एक तरफ जहां युवराज सिंह ODI में रनों के मामले में अफरीदी से आगे हैं. वहीं अफरीदी ने वनडे में युवराज से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
- अफरीदी ने युवराज की तुलना में 94 वनडे मैच ज्यादा खेले हैं, लेकिन वे फिर भी रनों के मामले में भारतीय क्रिकेटर से 637 रन पीछे रह गए.
- युवराज की वनडे में औसत अफरीदी से काफी बेहतर है. युवराज सिंह ने 36.5 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं शाहिद अफरीदी ने 23.6 की औसत से रन बनाए हैं.
- अफरीदी ने वनडे करियर में 395 विकेट लिए हैं, वहीं युवराज सिंह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 111 विकेट ही ले पाए.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






