'मैं पहले असमिया, बाद में CM', भारत में घुसपैठ पर सख्त हुए हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- अब तक इतने घुसपैठियों को खदेड़ा
Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में घुसपैठियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर असम के विधानसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि मैं पहले असमिया हूं और बाद में मुख्यमंत्री. इसके बाद उन्होंने घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में मेरे सभी कार्य इस बात की झलक भी दिखाएंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि हम असम के हितों की रक्षा करने की यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने में पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कहा, 'असम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री बिमल प्रसाद सोलिया ने घुसपैठियों को वापस भेजने की कार्रवाई की शुरुआत की थी. हमने कांग्रेस के अच्छे कामों से प्रेरणा भी ली. इसके अलावा गोपीनाथ बोर्दोलाई ने ट्राइबल बेल्ट और ब्लॉक शुरू किया, हमने उनसे भी प्रेरणा ली. वहीं, बिष्णु राम मेढी ने घुसपैठियों के निष्कासन शुरू किया और हमने उनसे भी प्रेरणा ली है.' मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के आदेश का दिया हवाला वहीं, एक अन्य एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ ने एक आदेश दिया था कि 25 मार्च, 1971 के बाद असम की सीमा में घुसपैठ गैरकानूनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने असम सरकार को घुसपैठ पर कार्रवाई करने का अधिकार दे दिया और तब कोर्ट के इस आदेश का सभी पार्टियों ने स्वागत किया था.' असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "मैं पहले असमिया हूं और बाद में मुख्यमंत्री, और मेरे सभी कार्य इसकी झलक दिखाएंगे... असम के हितों की रक्षा करने की हमारी यात्रा में, हम पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने में पीछे नहीं हटते।" उन्होंने आगे कहा, "अवैध घुसपैठ के… pic.twitter.com/vrmYcbBXBh — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025 घुसपैठ के खिलाफ हमारे अभियान में और तेजी लाई जाएगी- मुख्यमंत्री सीएम ने कहा, 'अवैध घुसपैठ के खिलाफ हमारी जोरदार लड़ाई में, हमें एक विशेष प्रावधान से ताकत मिलती है जो DC को असम से घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने का अधिकार देता है. हमने पिछले कुछ महीनों में 330 से अधिक अवैध घुसपैठियों को वापस खदेड़ा है और आने वाले दिनों में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी.

Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में घुसपैठियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर असम के विधानसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि मैं पहले असमिया हूं और बाद में मुख्यमंत्री. इसके बाद उन्होंने घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में मेरे सभी कार्य इस बात की झलक भी दिखाएंगे.
हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि हम असम के हितों की रक्षा करने की यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने में पीछे नहीं हटते हैं.
उन्होंने कहा, 'असम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री बिमल प्रसाद सोलिया ने घुसपैठियों को वापस भेजने की कार्रवाई की शुरुआत की थी. हमने कांग्रेस के अच्छे कामों से प्रेरणा भी ली. इसके अलावा गोपीनाथ बोर्दोलाई ने ट्राइबल बेल्ट और ब्लॉक शुरू किया, हमने उनसे भी प्रेरणा ली. वहीं, बिष्णु राम मेढी ने घुसपैठियों के निष्कासन शुरू किया और हमने उनसे भी प्रेरणा ली है.'
मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के आदेश का दिया हवाला
वहीं, एक अन्य एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ ने एक आदेश दिया था कि 25 मार्च, 1971 के बाद असम की सीमा में घुसपैठ गैरकानूनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने असम सरकार को घुसपैठ पर कार्रवाई करने का अधिकार दे दिया और तब कोर्ट के इस आदेश का सभी पार्टियों ने स्वागत किया था.'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "मैं पहले असमिया हूं और बाद में मुख्यमंत्री, और मेरे सभी कार्य इसकी झलक दिखाएंगे... असम के हितों की रक्षा करने की हमारी यात्रा में, हम पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने में पीछे नहीं हटते।"
उन्होंने आगे कहा, "अवैध घुसपैठ के… pic.twitter.com/vrmYcbBXBh — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
घुसपैठ के खिलाफ हमारे अभियान में और तेजी लाई जाएगी- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा, 'अवैध घुसपैठ के खिलाफ हमारी जोरदार लड़ाई में, हमें एक विशेष प्रावधान से ताकत मिलती है जो DC को असम से घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने का अधिकार देता है. हमने पिछले कुछ महीनों में 330 से अधिक अवैध घुसपैठियों को वापस खदेड़ा है और आने वाले दिनों में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी.
What's Your Reaction?






