मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, अकासा एयरलाइन के विमान से टकराया कार्गो ट्रक
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल पर अकासा एयरलाइन का विमान Air B737 MAX कार्गों ट्रक से टकरा गया. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विमान पार्क था तभी लोकल कार्गो वाहन से विमान के विंग्स टकरा गए. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है. अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर जांच की थी. इसमें जो खामियां पाई गई उनमें से एक ये था कि कई वाहनो में स्पीड गवर्नर नहीं लगे थे. इन वाहनों के परमिट और उनके ड्राइवर के एयरपोर्ट के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करके इन्हें वापस ले लिया गया. स्पीड गवर्नर वाहन की गति को लगातार मॉनिटर करता है. एयरपोर्ट पर जमीनी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सालों से कोशिश की जा रही है. डीजीसीए ने 6 साल पहले अनिवार्य किया था कि ड्राइवर को एयरपोर्ट पर वाहन चलाने के नियमों की आवश्यक जानकारी हो. इससे पहले अप्रैल 2025 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई थी. मिनी बस इंडिगो विमान के अंडरकैरेज (निचले ढांचे) से टकरा था, जिससे बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी. अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश के झकझोर कर रख दिया है. मेडिकल होस्टल पर प्लेन क्रैश होने के कारण इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे. (ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल पर अकासा एयरलाइन का विमान Air B737 MAX कार्गों ट्रक से टकरा गया. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विमान पार्क था तभी लोकल कार्गो वाहन से विमान के विंग्स टकरा गए. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर जांच की थी. इसमें जो खामियां पाई गई उनमें से एक ये था कि कई वाहनो में स्पीड गवर्नर नहीं लगे थे. इन वाहनों के परमिट और उनके ड्राइवर के एयरपोर्ट के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करके इन्हें वापस ले लिया गया. स्पीड गवर्नर वाहन की गति को लगातार मॉनिटर करता है.
एयरपोर्ट पर जमीनी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सालों से कोशिश की जा रही है. डीजीसीए ने 6 साल पहले अनिवार्य किया था कि ड्राइवर को एयरपोर्ट पर वाहन चलाने के नियमों की आवश्यक जानकारी हो.
इससे पहले अप्रैल 2025 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई थी. मिनी बस इंडिगो विमान के अंडरकैरेज (निचले ढांचे) से टकरा था, जिससे बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी.
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश के झकझोर कर रख दिया है. मेडिकल होस्टल पर प्लेन क्रैश होने के कारण इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)
What's Your Reaction?






