'भारतीय टीम का असली कप्तान कौन है? पहले ही टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल पर उठे सवाल, मुरली कार्तिक का बड़ा बयान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले का लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में हार के बाद युवा कप्तान शुभमन गिल पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है. 25 वर्षीय गिल की कप्तानी की यह पहली टेस्ट परीक्षा थी. इंग्लैंड के खिलाफ 371 रन का विशाल लक्ष्य डिफेंड करने में नाकाम रहना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. मैच के आखिरी दिन जब इंग्लिश ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 188 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को तोड़ा, तब कप्तान गिल मैदान पर थोड़े बेबस से नजर आए. शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने भी खुलकर आलोचना की है. उन्होंने गिल की कप्तानी में मैदान पर दिख रही टीम को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया में एक नहीं, कई कप्तान खेल रहे हों. भारतीय टीम का असली कप्तान कौन - मुरली कार्तिक का तंज भारतीय टीम को मिली हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने गिल की कप्तानी और भारतीय टीम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. Cricbuzz पर इस पूरे मैच के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, “हम हार को लेकर कई बहाने ढूंढ सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि टीम ने  835 रन बनाए,टीम के एक गेंदबाज ने 5 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के बाद भी हम 5 विकेट से मैच हार गए. पांचवे दिन मैच देखकर मुझे ऐसा लग रहा था की जैसे टीम में बहुत सारे कप्तान थे. कभी केएल राहुल फील्ड पर सुझाव दे रहे थे, कभी ऋषभ पंत फील्ड सेट कर रहे थे, और शुभमन गिल भी बीच में कुछ कर रहे थे. इन सब को देखकर लगा की असल कप्तान कौन है, यह समझ नहीं आ रहा.” कार्तिक ने फील्डिंग में बार-बार बदलती रणनीतियों और अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा मैदान में दिए जा रहे निर्देशो को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि इससे मैदान पर भ्रम की स्थिति बनी रही. गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल इस हार के बाद से गिल की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि वे मैच के दौरान ज्यादा डिफेंसिव नजर आए. मैच के अंतिम दिन जब इंग्लैंड लगातार लक्ष्य के करीब आ रहा था, तब भारत की तरफ से कोई सख्त रणनीति देखने को नहीं मिली. मैच में गिल के फैसलों में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही थी. यही नहीं गेंदबाजी के दौरान भी गेंदबाजों को भी बार-बार बाहर से सलाह मिलती रही. अगला टेस्ट निर्णायक भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच में गिल को न सिर्फ अपनी कप्तानी को मजबूत तरीके से पेश करना होगा बल्कि एक सही रणनीति से मैदान पर  उतरना होगा.

Jun 26, 2025 - 13:30
 0
'भारतीय टीम का असली कप्तान कौन है? पहले ही टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल पर उठे सवाल, मुरली कार्तिक का बड़ा बयान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले का लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में हार के बाद युवा कप्तान शुभमन गिल पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है. 25 वर्षीय गिल की कप्तानी की यह पहली टेस्ट परीक्षा थी. इंग्लैंड के खिलाफ 371 रन का विशाल लक्ष्य डिफेंड करने में नाकाम रहना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. मैच के आखिरी दिन जब इंग्लिश ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 188 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को तोड़ा, तब कप्तान गिल मैदान पर थोड़े बेबस से नजर आए.

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने भी खुलकर आलोचना की है. उन्होंने गिल की कप्तानी में मैदान पर दिख रही टीम को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया में एक नहीं, कई कप्तान खेल रहे हों.

भारतीय टीम का असली कप्तान कौन - मुरली कार्तिक का तंज

भारतीय टीम को मिली हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने गिल की कप्तानी और भारतीय टीम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. Cricbuzz पर इस पूरे मैच के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, “हम हार को लेकर कई बहाने ढूंढ सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि टीम ने  835 रन बनाए,टीम के एक गेंदबाज ने 5 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के बाद भी हम 5 विकेट से मैच हार गए. पांचवे दिन मैच देखकर मुझे ऐसा लग रहा था की जैसे टीम में बहुत सारे कप्तान थे. कभी केएल राहुल फील्ड पर सुझाव दे रहे थे, कभी ऋषभ पंत फील्ड सेट कर रहे थे, और शुभमन गिल भी बीच में कुछ कर रहे थे. इन सब को देखकर लगा की असल कप्तान कौन है, यह समझ नहीं आ रहा.”

कार्तिक ने फील्डिंग में बार-बार बदलती रणनीतियों और अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा मैदान में दिए जा रहे निर्देशो को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि इससे मैदान पर भ्रम की स्थिति बनी रही.

गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल

इस हार के बाद से गिल की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि वे मैच के दौरान ज्यादा डिफेंसिव नजर आए. मैच के अंतिम दिन जब इंग्लैंड लगातार लक्ष्य के करीब आ रहा था, तब भारत की तरफ से कोई सख्त रणनीति देखने को नहीं मिली. मैच में गिल के फैसलों में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही थी. यही नहीं गेंदबाजी के दौरान भी गेंदबाजों को भी बार-बार बाहर से सलाह मिलती रही.

अगला टेस्ट निर्णायक

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच में गिल को न सिर्फ अपनी कप्तानी को मजबूत तरीके से पेश करना होगा बल्कि एक सही रणनीति से मैदान पर  उतरना होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow