भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म

भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके नितीश आईपीएल में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. नितीश राणा और साची मारवाह ने एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जून को साची ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. इसके साथ उन्होंने बच्चों के हाथ की फोटो भी शेयर की. आपको बता दें कि नितीश ने 18 फरवरी 2019 को साची से शादी की थी. साची एक इंटीरियर डिज़ाइनर थी और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Saachi Marwah Rana (@saachi.marwah) साथी खिलाड़ियों और दोस्तों ने दी बधाई ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा, "हमारी नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई. मैं वादा करती हूँ कि मैं ऐसी बुआ बनूँगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है." वेंकटेश अय्यर, पियूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह आदि क्रिकेटर्स ने नितीश को पिता बनने पर बधाई दी.  नितीश राणा क्रिकेट करियर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नितीश ने सिर्फ एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. तीनों मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेले थे. 1 वनडे में उन्होंने 7 रन और 2 टी20 पारियों में 15 रन बनाए. इसके बाद वह उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला. उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 और 78 लिस्ट ए मैचों में 2281 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 3 अलग अलग टीमों के लिए कुल 118 मैच खेले हैं.  नितीश ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी. 2 सीजन एमआई के लिए खेलने के बाद उन्होंने 7 सीजन तक केकेआर के लिए खेला. 2025 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा. राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में नितीश राणा ने 217 रन बनाए, इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां थी.

Jun 16, 2025 - 12:30
 0
भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म

भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके नितीश आईपीएल में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे.

नितीश राणा और साची मारवाह ने एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जून को साची ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. इसके साथ उन्होंने बच्चों के हाथ की फोटो भी शेयर की. आपको बता दें कि नितीश ने 18 फरवरी 2019 को साची से शादी की थी. साची एक इंटीरियर डिज़ाइनर थी और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saachi Marwah Rana (@saachi.marwah)

साथी खिलाड़ियों और दोस्तों ने दी बधाई

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा, "हमारी नन्हीं सी खुशियों के आगमन पर बधाई. मैं वादा करती हूँ कि मैं ऐसी बुआ बनूँगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है."

वेंकटेश अय्यर, पियूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह आदि क्रिकेटर्स ने नितीश को पिता बनने पर बधाई दी. 

नितीश राणा क्रिकेट करियर

2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नितीश ने सिर्फ एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. तीनों मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेले थे. 1 वनडे में उन्होंने 7 रन और 2 टी20 पारियों में 15 रन बनाए. इसके बाद वह उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला.

उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 और 78 लिस्ट ए मैचों में 2281 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 3 अलग अलग टीमों के लिए कुल 118 मैच खेले हैं. 

नितीश ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी. 2 सीजन एमआई के लिए खेलने के बाद उन्होंने 7 सीजन तक केकेआर के लिए खेला. 2025 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा. राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में नितीश राणा ने 217 रन बनाए, इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow