भारत ने खरीदा तेल तो लगा दिया 50% टैरिफ, अब खुद रूस से अंडे खरीदने को मजबूर हुआ अमेरिका; जानें क्या है पूरा मामला?

व्लादिमीर पुतिन को झुकाने पर तुले अमेरिका को अब रूस के साथ बिजनेस करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अमेरिका ने इसी साल जुलाई में रूस से मुर्गी के अंडे खरीदे हैं. ये जानकारी रूसी सरकारी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने अमेरिकी सांख्यिकीय सेवा के आंकड़ों का हवाला देते हुए दी है. बताया जा रहा है कि यह आयात 32 वर्षों में पहली बार हुआ है. आखिरी बार अमेरिका ने 1992 में रूस से अंडे खरीदे थे. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने जुलाई में रूस से मुर्गी के अंडों पर 4.55 लाख डॉलर (करीब 3.8 करोड़ रुपये) खर्च किए. यह कदम उस समय उठाना पड़ा, जब देश में बर्ड फ्लू के चलते पोल्ट्री उद्योग को भारी नुकसान हुआ है और अमेरिका में अंडों की आपूर्ति का संकट पैदा हो गया. अमेरिका में 1 दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंची 2025 की शुरुआत में फैले बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण लाखों मुर्गियों की जान गई. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालात इतने गंभीर थे कि कई स्टोर्स को अंडों पर खरीद की सीमा लगानी पड़ी. फरवरी तक एक दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंच गई. जुलाई 2025 में अंडे पिछले साल की तुलना में अब भी 16.4% महंगे रहे.  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इस संकट के लिए पूर्व बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पद छोड़ने से पहले करीब 80 लाख मुर्गियों की अकारण कुर्बानी दी, जिससे स्थिति और बिगड़ी. अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मॉस्को पर लगाए हैं कड़े प्रतिबंध  फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मॉस्को पर कड़े प्रतिबंध लगाए, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने, उसकी सैन्य क्षमताओं को सीमित करने और उसे वित्तीय व कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशें की गईं.  पाबंदियों के बावजूद 2024 में अमेरिका ने रूस से करीब 3 अरब डॉलर के सामान आयात किए. इनमें उर्वरक (2025 की पहली छमाही में 927 मिलियन डॉलर), यूरेनियम व प्लूटोनियम (755 मिलियन डॉलर) और पैलेडियम जैसे कीमती धातु शामिल हैं. पिछले तीन वर्षों में अमेरिका-रूस व्यापार लगभग 90 प्रतिशत तक गिर चुका है.  ये भी पढ़ें मिसाइल, स्टेल्थ ड्रोन, टैंकों से लेकर रोबोट तक... अगले 15 सालों में कैसी भारत की सेना? PM मोदी ने तैयार किया मेगा डिफेंस प्लान!

Sep 6, 2025 - 15:30
 0
भारत ने खरीदा तेल तो लगा दिया 50% टैरिफ, अब खुद रूस से अंडे खरीदने को मजबूर हुआ अमेरिका; जानें क्या है पूरा मामला?

व्लादिमीर पुतिन को झुकाने पर तुले अमेरिका को अब रूस के साथ बिजनेस करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अमेरिका ने इसी साल जुलाई में रूस से मुर्गी के अंडे खरीदे हैं. ये जानकारी रूसी सरकारी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने अमेरिकी सांख्यिकीय सेवा के आंकड़ों का हवाला देते हुए दी है. बताया जा रहा है कि यह आयात 32 वर्षों में पहली बार हुआ है. आखिरी बार अमेरिका ने 1992 में रूस से अंडे खरीदे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने जुलाई में रूस से मुर्गी के अंडों पर 4.55 लाख डॉलर (करीब 3.8 करोड़ रुपये) खर्च किए. यह कदम उस समय उठाना पड़ा, जब देश में बर्ड फ्लू के चलते पोल्ट्री उद्योग को भारी नुकसान हुआ है और अमेरिका में अंडों की आपूर्ति का संकट पैदा हो गया.

अमेरिका में 1 दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंची

2025 की शुरुआत में फैले बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण लाखों मुर्गियों की जान गई. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालात इतने गंभीर थे कि कई स्टोर्स को अंडों पर खरीद की सीमा लगानी पड़ी. फरवरी तक एक दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंच गई. जुलाई 2025 में अंडे पिछले साल की तुलना में अब भी 16.4% महंगे रहे. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इस संकट के लिए पूर्व बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पद छोड़ने से पहले करीब 80 लाख मुर्गियों की अकारण कुर्बानी दी, जिससे स्थिति और बिगड़ी.

अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मॉस्को पर लगाए हैं कड़े प्रतिबंध 

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मॉस्को पर कड़े प्रतिबंध लगाए, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने, उसकी सैन्य क्षमताओं को सीमित करने और उसे वित्तीय व कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशें की गईं. 

पाबंदियों के बावजूद 2024 में अमेरिका ने रूस से करीब 3 अरब डॉलर के सामान आयात किए. इनमें उर्वरक (2025 की पहली छमाही में 927 मिलियन डॉलर), यूरेनियम व प्लूटोनियम (755 मिलियन डॉलर) और पैलेडियम जैसे कीमती धातु शामिल हैं. पिछले तीन वर्षों में अमेरिका-रूस व्यापार लगभग 90 प्रतिशत तक गिर चुका है. 

ये भी पढ़ें

मिसाइल, स्टेल्थ ड्रोन, टैंकों से लेकर रोबोट तक... अगले 15 सालों में कैसी भारत की सेना? PM मोदी ने तैयार किया मेगा डिफेंस प्लान!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow