'भारत की मजबूत विदेश नीति का परिणाम', ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त तो क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (06 सितंबर, 2025) को GST सुधार और आर्थिक उन्नति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य वर्ग के प्रति निष्ठा हमेशा स्पष्ट रही है. पहले इनकम टैक्स में राहत मिली, अब GST सुधार के जरिए आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले देश में वस्तुओं पर टैक्स का जाल बहुत जटिल था. अब GST सुधार से मोबाइल, टीवी, सोलर पैनल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर टैक्स कम हुआ है. साथ ही, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी वस्तुओं पर भी टैक्स में कमी की गई है. उन्होंने कहा कि देश की कुल GDP 330 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 202 लाख करोड़ रुपये उपभोग से जुड़ा है. GST कम होने से उपभोक्ताओं की खरीददारी बढ़ेगी और निवेश में भी बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा लाभ आम परिवारों को मिलेगा. LIVE: Union Minister Shri @AshwiniVaishnaw addresses press conference at BJP headquarters, New Delhi. https://t.co/ZLKhBlP7i8 — BJP (@BJP4India) September 6, 2025 अश्विनी वैष्णव ने कही ये बड़ी बात अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है और लगभग 25 लाख लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं. उन्होंने सोहना में स्थापित मोबाइल बैटरी प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि देश में घरेलू उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय इस बात का ध्यान रख रहा है कि GST सुधार का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे. देशभर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और छात्र, गृहिणियां तथा आम नागरिक इसे सराह रहे हैं. GST सुधार को लेकर जागरूकता अभियान शुरू बीजेपी ने GST सुधार को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. प्रदेश और जिले की इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आम जनता और व्यापारियों को GST सुधार के बारे में जानकारी दें. पार्टी के सचिव, महासचिव और मंत्री भी बड़े पैमाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर हुए संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति में किसानों, युवाओं और सभी नागरिकों का हित सर्वोपरि रखा गया है. यही वजह है कि भारत को दुनिया में एक मजबूत और विश्वसनीय लोकतंत्र के रूप में देखा जाता है. ये भी पढ़ें- दिल्ली के लाल किले से एक करोड़ की चोरी, गायब हो गया सोने का कलश, जड़े हुए थे हीरे; मच गया बवाल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (06 सितंबर, 2025) को GST सुधार और आर्थिक उन्नति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य वर्ग के प्रति निष्ठा हमेशा स्पष्ट रही है. पहले इनकम टैक्स में राहत मिली, अब GST सुधार के जरिए आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा.
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले देश में वस्तुओं पर टैक्स का जाल बहुत जटिल था. अब GST सुधार से मोबाइल, टीवी, सोलर पैनल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर टैक्स कम हुआ है. साथ ही, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी वस्तुओं पर भी टैक्स में कमी की गई है. उन्होंने कहा कि देश की कुल GDP 330 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 202 लाख करोड़ रुपये उपभोग से जुड़ा है. GST कम होने से उपभोक्ताओं की खरीददारी बढ़ेगी और निवेश में भी बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा लाभ आम परिवारों को मिलेगा.
LIVE: Union Minister Shri @AshwiniVaishnaw addresses press conference at BJP headquarters, New Delhi. https://t.co/ZLKhBlP7i8 — BJP (@BJP4India) September 6, 2025
अश्विनी वैष्णव ने कही ये बड़ी बात
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है और लगभग 25 लाख लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं. उन्होंने सोहना में स्थापित मोबाइल बैटरी प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि देश में घरेलू उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय इस बात का ध्यान रख रहा है कि GST सुधार का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे. देशभर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और छात्र, गृहिणियां तथा आम नागरिक इसे सराह रहे हैं.
GST सुधार को लेकर जागरूकता अभियान शुरू
बीजेपी ने GST सुधार को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. प्रदेश और जिले की इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आम जनता और व्यापारियों को GST सुधार के बारे में जानकारी दें. पार्टी के सचिव, महासचिव और मंत्री भी बड़े पैमाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर हुए संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति में किसानों, युवाओं और सभी नागरिकों का हित सर्वोपरि रखा गया है. यही वजह है कि भारत को दुनिया में एक मजबूत और विश्वसनीय लोकतंत्र के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के लाल किले से एक करोड़ की चोरी, गायब हो गया सोने का कलश, जड़े हुए थे हीरे; मच गया बवाल
What's Your Reaction?






