भारत को धोखा दिया है... विदेश मंत्री एस जयशंकर पर राहुल गांधी ने लगाए आरोप; जयराम रमेश ने मांगा इस्तीफा

Jairam Ramesh On S Jaishankar: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि भारत हमला करने वाला है. इस मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है. वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी. जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान भारत को धोखा दिया है.” राहुल गांधी ने कौन सा वीडियो किया शेयर? दरअसल कांग्रेस सांसद ने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया." उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, "इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?” पीआईबी फैक्ट चेक में क्या बताया गया? हालांकि इससे पहले पीआईबी के फैक्ट चेक में साफ कर दिया गया था कि विदेश मंत्री ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है और प्रसारित दावों को भ्रामक बताया. पीआईबी ने एक्स पर कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से गलत तरीके से यह दिखाया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था. विदेश मंत्री को गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है." ये भी पढ़ें: 'IAF ने खोए कितने एयरक्राफ्ट', राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारत सरकार पर खड़े किए सवाल

May 17, 2025 - 22:30
 0
भारत को धोखा दिया है... विदेश मंत्री एस जयशंकर पर राहुल गांधी ने लगाए आरोप; जयराम रमेश ने मांगा इस्तीफा

Jairam Ramesh On S Jaishankar: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि भारत हमला करने वाला है. इस मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है. वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी. जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान भारत को धोखा दिया है.”

राहुल गांधी ने कौन सा वीडियो किया शेयर?

दरअसल कांग्रेस सांसद ने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया." उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, "इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”

पीआईबी फैक्ट चेक में क्या बताया गया?

हालांकि इससे पहले पीआईबी के फैक्ट चेक में साफ कर दिया गया था कि विदेश मंत्री ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है और प्रसारित दावों को भ्रामक बताया. पीआईबी ने एक्स पर कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से गलत तरीके से यह दिखाया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था. विदेश मंत्री को गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है."

ये भी पढ़ें: 'IAF ने खोए कितने एयरक्राफ्ट', राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारत सरकार पर खड़े किए सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow