भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, सालों बाद इस खिलाड़ी की इंग्लिश टीम में वापसी

England Squad For India Test Series: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. इंग्लैंड टीम में जेमी ओवर्टन की तीन साल बाद वापसी होने वाली है, जिन्होंने अभी तक अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, वहीं ब्राइडन कार्स भी टीम में वापस आए हैं. जैकब बैथेल और क्रिस वोक्स भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम में चुने गए हैं. ये दोनों आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के लिए कोई टेस्ट मैच खेले थे. वोक्स और कार्स चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे. पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट के बाद गस एटकिंसन टीम से बाहर हो गए हैं. बल्लेबाजी यूनिट का भार जो रूट, जाक क्रॉली, और ओली पोप पर रहेगा. शोएब बशीर, जैकब बैथेल और जेमी स्मिथ जैसे युवाओं को स्क्वाड में जगह मिली है. दायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुक भी अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं. बताते चलें कि यह दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है. वहीं विराट कोहली भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. इस बार इंग्लैंड दौरे पर एक युवा लीडरशिप वाली भारतीय टीम जाने वाली है. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स यह भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium Stampede: 'हम खुशी बांटने आए थे लेकिन ये त्रासदी में...', बेंगलुरु भगदड़ पर आया क्रुणाल पांड्या का रिएक्शन

Jun 5, 2025 - 15:30
 0
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, सालों बाद इस खिलाड़ी की इंग्लिश टीम में वापसी

England Squad For India Test Series: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. इंग्लैंड टीम में जेमी ओवर्टन की तीन साल बाद वापसी होने वाली है, जिन्होंने अभी तक अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, वहीं ब्राइडन कार्स भी टीम में वापस आए हैं.

जैकब बैथेल और क्रिस वोक्स भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम में चुने गए हैं. ये दोनों आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के लिए कोई टेस्ट मैच खेले थे. वोक्स और कार्स चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे. पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट के बाद गस एटकिंसन टीम से बाहर हो गए हैं.

बल्लेबाजी यूनिट का भार जो रूट, जाक क्रॉली, और ओली पोप पर रहेगा. शोएब बशीर, जैकब बैथेल और जेमी स्मिथ जैसे युवाओं को स्क्वाड में जगह मिली है. दायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुक भी अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं.

बताते चलें कि यह दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है. वहीं विराट कोहली भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. इस बार इंग्लैंड दौरे पर एक युवा लीडरशिप वाली भारतीय टीम जाने वाली है.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

यह भी पढ़ें:

Chinnaswamy Stadium Stampede: 'हम खुशी बांटने आए थे लेकिन ये त्रासदी में...', बेंगलुरु भगदड़ पर आया क्रुणाल पांड्या का रिएक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow