पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने इरफान पठान के लिए क्या कहा, जल-भुनकर राख हो जाएगा भारत विरोधी शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इरफान पठान का समर्थन किया है. दरअसल इरफान का नाम पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा है, जिसका कारण है शाहिद अफरीदी के साथ अनबन. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शाहिद अफरीदी ने उनके नाम और पहचान का उपहास किया था. बता दें कि इरफान पठान के शाहिद अफरीदी के खिलाफ आंकड़े शानदार रहे हैं, वो अफरीदी को 11 बार आउट कर चुके हैं. क्या था इरफान पठान का बयान? एक हालिया मीडिया इंटरव्यू में इरफान पठान ने खुलासा किया, "अफरीदी ने कहा था कि, 'मैं असली पठान हूं, वो नकली है.'" इरफान ने आगे कहा, "बदतमीज आदमी है. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अफरीदी सिर्फ मेरे बारे में नहीं, मेरे वालिद (पिता) के बारे में भी कह रहे हो. इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में आती, मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि उनका विकेट मेरे हाथों ही गिरे. मैं उन्हें 11 बार दिखा चुका हूं कि असली पठान कौन है." पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने किया सपोर्ट पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर इरफान पठान के इंटरव्यू का क्लिप रीशेयर किया. उन्होंने साथ में कैप्शन में लिखा, "इरफान पठान भाई, आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. वो (शाहिद अफरीदी) हमेशा निजी हमलों का सहारा लेते हैं, फिर चाहे किसी के धर्म पर सवाल उठाना हो या परिवार वालों पर. शालीनता कभी उसकी ताकत नहीं रही है." शाहिद अफरीदी, ये वही नाम है जो समय-समय पर भारत के खिलाफ जहरीले बयान देते रहते हैं. वो भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समय भी काफी सक्रिय रहे. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो शाहिद अफरीदी विक्ट्री रैली निकालने से लेकर भारतीय सेना और देश के लोगों के खिलाफ बयान देते नजर आए थे. यह भी पढ़ें: MS Dhoni बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? आकाश चोपड़ा के बयान ने मचाई सनसनी; जानें क्या कहा

Aug 18, 2025 - 01:30
 0
पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने इरफान पठान के लिए क्या कहा, जल-भुनकर राख हो जाएगा भारत विरोधी शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इरफान पठान का समर्थन किया है. दरअसल इरफान का नाम पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा है, जिसका कारण है शाहिद अफरीदी के साथ अनबन. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शाहिद अफरीदी ने उनके नाम और पहचान का उपहास किया था. बता दें कि इरफान पठान के शाहिद अफरीदी के खिलाफ आंकड़े शानदार रहे हैं, वो अफरीदी को 11 बार आउट कर चुके हैं.

क्या था इरफान पठान का बयान?

एक हालिया मीडिया इंटरव्यू में इरफान पठान ने खुलासा किया, "अफरीदी ने कहा था कि, 'मैं असली पठान हूं, वो नकली है.'" इरफान ने आगे कहा, "बदतमीज आदमी है. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अफरीदी सिर्फ मेरे बारे में नहीं, मेरे वालिद (पिता) के बारे में भी कह रहे हो. इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में आती, मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि उनका विकेट मेरे हाथों ही गिरे. मैं उन्हें 11 बार दिखा चुका हूं कि असली पठान कौन है."

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने किया सपोर्ट

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर इरफान पठान के इंटरव्यू का क्लिप रीशेयर किया. उन्होंने साथ में कैप्शन में लिखा, "इरफान पठान भाई, आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. वो (शाहिद अफरीदी) हमेशा निजी हमलों का सहारा लेते हैं, फिर चाहे किसी के धर्म पर सवाल उठाना हो या परिवार वालों पर. शालीनता कभी उसकी ताकत नहीं रही है."

शाहिद अफरीदी, ये वही नाम है जो समय-समय पर भारत के खिलाफ जहरीले बयान देते रहते हैं. वो भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समय भी काफी सक्रिय रहे. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो शाहिद अफरीदी विक्ट्री रैली निकालने से लेकर भारतीय सेना और देश के लोगों के खिलाफ बयान देते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? आकाश चोपड़ा के बयान ने मचाई सनसनी; जानें क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow