भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश बनी आफत, अगले तीन दिन कैसा रहेगा लीड्स का मौसम, जानें अपडेट

India vs England Match Rain Delay: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. भारत की पहली पारी समाप्त होने से पहले ही काले घने बादल छाए हुए थे. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, हेंडिग्ले स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई. बारिश के आते ही पिच पर कवर्स डाल दिए. भारत-इंग्लैंड के बीच ये मैच बारिश की वजह रुक गया. लीड्स में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम? इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही लीड्स के मैदान पर बारिश शुरु हो गई. लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन दोपहर में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया था. वहीं आगे आने वाले दिनों में भी ये बारिश मैच में रुकावट पैदा कर सकती है. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी झमाझम बारिश हो सकती है. मैच के दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी दोपहर में ही बारिश होने का अनुमान है. इस मैच में चौथे दिन भी शाम में बारिश होने की आशंका है. वहीं पांचवें दिन आसमान साफ रह सकता है. बारिश बदल देगी खेल भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का पहला दिन बिना किसी रुकावट के बीता. पहले दिन मौसम साफ रहा और भारतीय टीम ने बेहतर बल्लेबाजी की. भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए. दूसरे दिन भी टीम इंडिया शानदार बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन अचानक ही आसमान में बादल छा गए. बारिश से पहले ही लीड्स के मैदान पर मौसम ने अपना मिजाज बता दिया और टीम इंडिया के 41 रनों के अंदर 6 विकेट गिर गए और इसी के साथ भारतीय टीम 471 रनों पर ऑल आउट हो गई. अब देखना होगा आने वाले दिनों में इस मौसम का हेडिंग्ले की पिच पर क्या असर पड़ता है. यह भी पढ़ें IND VS ENG: ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने तोड़ा कप्तान के तौर पर ‘किंग कोहली’ का बड़ा रिकॉर्ड, जड़ा ऐतिहासिक शतक

Jun 21, 2025 - 21:30
 0
भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश बनी आफत, अगले तीन दिन कैसा रहेगा लीड्स का मौसम, जानें अपडेट

India vs England Match Rain Delay: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. भारत की पहली पारी समाप्त होने से पहले ही काले घने बादल छाए हुए थे. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, हेंडिग्ले स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई. बारिश के आते ही पिच पर कवर्स डाल दिए. भारत-इंग्लैंड के बीच ये मैच बारिश की वजह रुक गया.

लीड्स में अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही लीड्स के मैदान पर बारिश शुरु हो गई. लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन दोपहर में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया था. वहीं आगे आने वाले दिनों में भी ये बारिश मैच में रुकावट पैदा कर सकती है. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी झमाझम बारिश हो सकती है. मैच के दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी दोपहर में ही बारिश होने का अनुमान है. इस मैच में चौथे दिन भी शाम में बारिश होने की आशंका है. वहीं पांचवें दिन आसमान साफ रह सकता है.

बारिश बदल देगी खेल

भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का पहला दिन बिना किसी रुकावट के बीता. पहले दिन मौसम साफ रहा और भारतीय टीम ने बेहतर बल्लेबाजी की. भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए. दूसरे दिन भी टीम इंडिया शानदार बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन अचानक ही आसमान में बादल छा गए. बारिश से पहले ही लीड्स के मैदान पर मौसम ने अपना मिजाज बता दिया और टीम इंडिया के 41 रनों के अंदर 6 विकेट गिर गए और इसी के साथ भारतीय टीम 471 रनों पर ऑल आउट हो गई. अब देखना होगा आने वाले दिनों में इस मौसम का हेडिंग्ले की पिच पर क्या असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने तोड़ा कप्तान के तौर पर ‘किंग कोहली’ का बड़ा रिकॉर्ड, जड़ा ऐतिहासिक शतक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow