भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा! ICC चेयरमैन जय शाह की आई प्रतिक्रिया

Jay Shah On Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के लिजेंडरी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. मैथ्यूज ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में संन्यास ले लेंगे. मैथ्यूज शनिवार को आखिरी बार टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरे थे. रिटायरमेंट के बाद मैथ्यूज को हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी उन्हें रिटायरमेंट के बाद शुभकामनाएं दी हैं. जय शाह ने दी मैथ्यूज को शुभकामनाएं आईसीसी चेयरमैन जय ने मैथ्यूज के रिटायरमेंट के बाद एक्स पर पोस्ट किया शेयर किया. उन्होंने लिखा “शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई, एंजेलो मैथ्यूज, 16 साल में 8000 से ज्यादा रन व्हाइट्स में आपके डेडिकेशन और लंबी उम्र को दर्शाते हैं, और खेल के भविष्य के सितारों के लिए उदाहरण सेट करते हैं.” Congratulations on a fantastic Test career, Angelo Mathews! More than 8000 runs across 16 years shows your dedication and longevity in whites, and sets an example for future stars of the game.@OfficialSLC pic.twitter.com/50kJeNB3EU — Jay Shah (@JayShah) June 21, 2025 मैथ्यूज का लिजेंडरी टेस्ट करियर मैथ्यूज का टेस्ट करियर शानदार रहा है. मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 119 टेस्ट मैचों में 8214 रन बनाए हैं. मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मैथ्यूज से ज्यादा रन श्रीलंका के दो महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने बनाए हैं. संगाकारा ने 134 मैचों में 12,400 और जयवर्धने ने 149 मैचों में 11,814 रन बनाए हैं.  मैथ्यूज ने टेस्ट में 33 विकेट भी झटके हैं. मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 45 अर्धशतक और 16 शतक लगाया है. मैथ्यूज ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गाले मैदान में टेस्ट में डेब्यू किया था. मैथ्यूज ने अब गाले मैदान पर ही अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेला है. बता दें कि मैथ्यूज 2013 में श्रीलंका के लिए सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने थे. मैथ्यूज के पास आज भी वो रिकॉर्ड है. मैथ्यूज सिर्फ 25 साल और 279 दिन की उम्र में टेस्ट में कप्तान बने थे. यह भी पढ़ें-  17 साल के खिलाड़ी की लव-लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म? रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उतारा प्यार का भूत

Jun 22, 2025 - 21:30
 0
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा! ICC चेयरमैन जय शाह की आई प्रतिक्रिया

Jay Shah On Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के लिजेंडरी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. मैथ्यूज ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में संन्यास ले लेंगे. मैथ्यूज शनिवार को आखिरी बार टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरे थे. रिटायरमेंट के बाद मैथ्यूज को हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी उन्हें रिटायरमेंट के बाद शुभकामनाएं दी हैं.

जय शाह ने दी मैथ्यूज को शुभकामनाएं

आईसीसी चेयरमैन जय ने मैथ्यूज के रिटायरमेंट के बाद एक्स पर पोस्ट किया शेयर किया. उन्होंने लिखा “शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई, एंजेलो मैथ्यूज, 16 साल में 8000 से ज्यादा रन व्हाइट्स में आपके डेडिकेशन और लंबी उम्र को दर्शाते हैं, और खेल के भविष्य के सितारों के लिए उदाहरण सेट करते हैं.”

मैथ्यूज का लिजेंडरी टेस्ट करियर

मैथ्यूज का टेस्ट करियर शानदार रहा है. मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 119 टेस्ट मैचों में 8214 रन बनाए हैं. मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मैथ्यूज से ज्यादा रन श्रीलंका के दो महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने बनाए हैं. संगाकारा ने 134 मैचों में 12,400 और जयवर्धने ने 149 मैचों में 11,814 रन बनाए हैं. 

मैथ्यूज ने टेस्ट में 33 विकेट भी झटके हैं. मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 45 अर्धशतक और 16 शतक लगाया है. मैथ्यूज ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ गाले मैदान में टेस्ट में डेब्यू किया था. मैथ्यूज ने अब गाले मैदान पर ही अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेला है. बता दें कि मैथ्यूज 2013 में श्रीलंका के लिए सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने थे. मैथ्यूज के पास आज भी वो रिकॉर्ड है. मैथ्यूज सिर्फ 25 साल और 279 दिन की उम्र में टेस्ट में कप्तान बने थे.

यह भी पढ़ें-

 17 साल के खिलाड़ी की लव-लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म? रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उतारा प्यार का भूत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow