बोइंग हुआ पुराना, अब सुखोई फाइटर जेट के टायरों पर निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
Sukhoi Tyres in Lord Jagannath Chariot: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यूं तो अपने आप में विशेष होती है, लेकिन इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में कुछ और विशेष को शामिल किया गया है. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने कहा कि इस बार भगवान जगन्नाथ का रथ भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट के टायरों पर चलाया जाएगा. 48 सालों से बोइंग 747 के टायरों के हो रहा था इस्तेमाल इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने कहा कि पिछले 48 सालों से भगवान जगन्नाथ के रथ में बोइंग 747 के पुराने टायरों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन साल 2025 में हमने देखा कि अब उन टायरों की स्थिति अच्छी नहीं थे. इसके बाद हमें पता चला कि बोइंग 747 के पुराने टायर उपलब्ध नहीं है. तो हम इसके रिप्लेसमेंट ढूंढने लगे.” हमने सुखोई जेट के टायर के लिए MRF से किया संपर्क- राधा रमन दास उन्होंने कहा, “साल 2018 में हमें पता चला कि सुखोई फाइटर जेट के टायर बोइंग 747 के समान ही हैं, इसलिए फिर हमने MRF से संपर्क किया. आखिरकार, इस साल 2025 में MRF कंपनी ने हमें जवाब लिखा. लेकिन उन्होंने हैरान जताते हुए हमसे पूछा कि आखिर हमें सुखोई जेट्स के टायर क्यों चाहिए. हमने उनसे कहा कि हमें भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए टायर चाहिए. #WATCH | Radha Raman das, ISKCON Kolkata Vice President, says, " Kolkata Lord Jagannath Chariot was having Boeing 747 tyres for last 48 years...in 2005, we noticed that the tyres were not in good condition...in 2018 we found out that Sukhoi's tyres has same dimension as Boeing… https://t.co/7zFrcPQPdI pic.twitter.com/FigQSnWxOt — ANI (@ANI) June 1, 2025 कंपनी ने पुष्टि करने के लिए भेजा सीनियर अधिकारी- राधा रमन दास इसके बाद कंपनी ने हमारे दावों की पुष्टि करने के लिए एक सीनियर जनरल मैनेजर को भेजा. इसके बाद अधिकारी स्वयं न्यू टाउन आए और उन्होंने देखा कि वास्तव में रथ में बोइंग 747 के टायर लगे हुए हैं, जिनका निर्माण अब बंद हो चुका है. इसके बाद कंपनी हमें नए सुखोई के टायर देने के लिए राजी हो गई. कंपनी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए सुखोई के लेटेस्ट टायर कराए उपलब्ध इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने कहा, “हाल ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में सुखोई फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था और कंपनी ने हमें वही टायर दिए, जिन्हें हमने भगवान जगन्नाथ के रथ में लगाया है. उन्होंने कहा, “हमने कल रात में कोलकाता की सड़कों पर 24 किलोमीटर का एक ट्रायल रन भी किया है. हमने पहले यह तय नहीं किया था कि हम रथ में किस टायर का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन मौजूद स्थिति को देखते हुए शायद भगवान जगन्नाथ यह संदेश दे रहे हैं कि शांति ही सबसे अच्छा विकल्प है.”

Sukhoi Tyres in Lord Jagannath Chariot: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यूं तो अपने आप में विशेष होती है, लेकिन इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में कुछ और विशेष को शामिल किया गया है. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने कहा कि इस बार भगवान जगन्नाथ का रथ भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट के टायरों पर चलाया जाएगा.
48 सालों से बोइंग 747 के टायरों के हो रहा था इस्तेमाल
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने कहा कि पिछले 48 सालों से भगवान जगन्नाथ के रथ में बोइंग 747 के पुराने टायरों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन साल 2025 में हमने देखा कि अब उन टायरों की स्थिति अच्छी नहीं थे. इसके बाद हमें पता चला कि बोइंग 747 के पुराने टायर उपलब्ध नहीं है. तो हम इसके रिप्लेसमेंट ढूंढने लगे.”
हमने सुखोई जेट के टायर के लिए MRF से किया संपर्क- राधा रमन दास
उन्होंने कहा, “साल 2018 में हमें पता चला कि सुखोई फाइटर जेट के टायर बोइंग 747 के समान ही हैं, इसलिए फिर हमने MRF से संपर्क किया. आखिरकार, इस साल 2025 में MRF कंपनी ने हमें जवाब लिखा. लेकिन उन्होंने हैरान जताते हुए हमसे पूछा कि आखिर हमें सुखोई जेट्स के टायर क्यों चाहिए. हमने उनसे कहा कि हमें भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए टायर चाहिए.
#WATCH | Radha Raman das, ISKCON Kolkata Vice President, says, " Kolkata Lord Jagannath Chariot was having Boeing 747 tyres for last 48 years...in 2005, we noticed that the tyres were not in good condition...in 2018 we found out that Sukhoi's tyres has same dimension as Boeing… https://t.co/7zFrcPQPdI pic.twitter.com/FigQSnWxOt — ANI (@ANI) June 1, 2025
कंपनी ने पुष्टि करने के लिए भेजा सीनियर अधिकारी- राधा रमन दास
इसके बाद कंपनी ने हमारे दावों की पुष्टि करने के लिए एक सीनियर जनरल मैनेजर को भेजा. इसके बाद अधिकारी स्वयं न्यू टाउन आए और उन्होंने देखा कि वास्तव में रथ में बोइंग 747 के टायर लगे हुए हैं, जिनका निर्माण अब बंद हो चुका है. इसके बाद कंपनी हमें नए सुखोई के टायर देने के लिए राजी हो गई.
कंपनी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए सुखोई के लेटेस्ट टायर कराए उपलब्ध
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने कहा, “हाल ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में सुखोई फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था और कंपनी ने हमें वही टायर दिए, जिन्हें हमने भगवान जगन्नाथ के रथ में लगाया है.
उन्होंने कहा, “हमने कल रात में कोलकाता की सड़कों पर 24 किलोमीटर का एक ट्रायल रन भी किया है. हमने पहले यह तय नहीं किया था कि हम रथ में किस टायर का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन मौजूद स्थिति को देखते हुए शायद भगवान जगन्नाथ यह संदेश दे रहे हैं कि शांति ही सबसे अच्छा विकल्प है.”
What's Your Reaction?






