'CDS के सिंगापुर में बोलने का...', जनरल अनिल चौहान के बयान पर जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के बयान पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने रविवार (01 जून, 2025) को सरकार पर जानकारी देने के मामले में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि सिंगापुर में जनरल चौहान की तरफ से किए गए खुलासों को लेकर अब तक हमें इंतजार क्यों करना पड़ा है? कांग्रेस ने सरकार पर पारदर्शिता न बरतने का लगाया आरोपकांग्रेस सांसद ने कहा कि बेहतर होता कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी. उसी वक्त उन्हें जानकारी देनी चाहिए थी और सरकार को इस बारे में देश की संसद को सूचित करना चाहिए था, क्योंकि भारत को लोकतंत्र की जननी समझा जाता है. सीडीएस अनिल चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावरजयराम रमेश का ये बयान सीडीएस जनरल अनिल चौहान के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों को नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सेनाओं ने जल्द ही संभलते हुए उस नुकसान को कवर कर लिया था और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हमने एयर स्ट्राइक की. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बताया सीडीएस ने ?सीडीएस जनरल चौहान ने बताया कि 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में नुकसान हुआ था, लेकिन हमने जल्द ही संभलते हुए 7 और 8 मई को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और 10 मई को पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान पर जवाबी हमले किए गए. उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह किया, जिसमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के पास है.  ये भी पढ़ें: बाढ़ में बह जाएगा भारत का ये हिस्सा, तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर! 20 सालों में 4 डिग्री बढ़ा हिमालय का पारा, वजह चौंका देगी

Jun 1, 2025 - 18:30
 0
'CDS के सिंगापुर में बोलने का...', जनरल अनिल चौहान के बयान पर जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के बयान पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने रविवार (01 जून, 2025) को सरकार पर जानकारी देने के मामले में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि सिंगापुर में जनरल चौहान की तरफ से किए गए खुलासों को लेकर अब तक हमें इंतजार क्यों करना पड़ा है?

कांग्रेस ने सरकार पर पारदर्शिता न बरतने का लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बेहतर होता कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी. उसी वक्त उन्हें जानकारी देनी चाहिए थी और सरकार को इस बारे में देश की संसद को सूचित करना चाहिए था, क्योंकि भारत को लोकतंत्र की जननी समझा जाता है.

सीडीएस अनिल चौहान के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर
जयराम रमेश का ये बयान सीडीएस जनरल अनिल चौहान के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों को नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सेनाओं ने जल्द ही संभलते हुए उस नुकसान को कवर कर लिया था और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हमने एयर स्ट्राइक की.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बताया सीडीएस ने ?
सीडीएस जनरल चौहान ने बताया कि 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में नुकसान हुआ था, लेकिन हमने जल्द ही संभलते हुए 7 और 8 मई को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और 10 मई को पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान पर जवाबी हमले किए गए. उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह किया, जिसमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के पास है. 

ये भी पढ़ें:

बाढ़ में बह जाएगा भारत का ये हिस्सा, तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर! 20 सालों में 4 डिग्री बढ़ा हिमालय का पारा, वजह चौंका देगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow