'बेशक रूस से जारी रहेगी तेल खरीद', ट्रंप के टैरिफ के बीच निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस से तेल खरीदने को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप की धमकियों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि भारत चीन से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हम अपनी जरूरतों, कीमतों और लॉजिस्टिक्स को देखकर फैसला लेते हैं. विदेशी मुद्रा और ऊर्जा सुरक्षा हमारे लिए अहम है. भारत के कुल आयात खर्च में कच्चे तेल की हिस्सेदारी सबसे अधिक है." उन्होंने कहा कि भारत विदेशी मुद्रा खर्च में कच्चे तेल और रिफाइंड ईंधन का बड़ा हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत को जहां से सस्ता और स्थिर तेल मिलेगा वहां से खरीदेगा. सीएनएन-न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़े तेल आयातक भारत अपने आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा.उन्होंने कहा, "रूस से तेल खरीदना हमारी आर्थिक रणनीति का हिस्सा है. हम निस्संदेह इसे खरीदेंगे. हम अपनी जरूरतों के मुताबिक निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं." (ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस से तेल खरीदने को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप की धमकियों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि भारत चीन से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हम अपनी जरूरतों, कीमतों और लॉजिस्टिक्स को देखकर फैसला लेते हैं. विदेशी मुद्रा और ऊर्जा सुरक्षा हमारे लिए अहम है. भारत के कुल आयात खर्च में कच्चे तेल की हिस्सेदारी सबसे अधिक है." उन्होंने कहा कि भारत विदेशी मुद्रा खर्च में कच्चे तेल और रिफाइंड ईंधन का बड़ा हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत को जहां से सस्ता और स्थिर तेल मिलेगा वहां से खरीदेगा.
सीएनएन-न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़े तेल आयातक भारत अपने आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा.उन्होंने कहा, "रूस से तेल खरीदना हमारी आर्थिक रणनीति का हिस्सा है. हम निस्संदेह इसे खरीदेंगे. हम अपनी जरूरतों के मुताबिक निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं."
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)
What's Your Reaction?






