IIT बॉम्बे ने शुरू की JAM 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल
देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने आज से आईआईटी जैम (IIT JAM) 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र-छात्राएं एमएससी, एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री या एकीकृत पीएचडी जैसे स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह JOAPS पोर्टल (joaps.iitb.ac.in) के माध्यम से होगी. उम्मीदवार jam2026.iitb.ac.in पर जाकर भी आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर 2025 तय की गई है. कब तक होगा आवेदन? आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से 12 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. इस अवधि के भीतर उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर जमा करना होगा. देर से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. किन बातों का रखें ध्यान? हर उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति होगी. चाहे वह एक या दो विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहता हो. एक से अधिक बार आवेदन करने पर फॉर्म अस्वीकृत किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्तिगत ईमेल और मोबाइल नंबर देना जरूरी है. सभी जरूरी सूचना और अपडेट इन्हीं पर भेजे जाएंगे. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 1. कक्षा 10 की मार्कशीट या प्रमाणपत्र – जन्मतिथि और पहचान की पुष्टि के लिए. 2. फोटोग्राफ – हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सफेद या हल्के रंग की पृष्ठभूमि के साथ. फोटो का आकार 50 kB से 200 kB के बीच होना चाहिए और JPEG/JPG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. ध्यान रहे कि फोटो साफ और स्पष्ट हो, चेहरे पर कोई छाया, मास्क या गहरे रंग का चश्मा नहीं होना चाहिए. 3. हस्ताक्षर – सफेद कागज पर काली या गहरी नीली स्याही से किया गया हस्ताक्षर. इसे स्कैन करके JPEG/JPG फॉर्मेट (50 kB से 150 kB) में अपलोड करना होगा. 4. श्रेणी प्रमाणपत्र – ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए. यह प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद का होना चाहिए और तय प्रारूप में होना जरूरी है. 5. दिव्यांग प्रमाणपत्र – पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को मान्य प्रमाणपत्र जमा करना होगा. आवेदन कैसे करें? सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं. अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर पंजीकरण करें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक एनरोलमेंट आईडी और ओटीपी मिलेगा, जिसकी मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर सकेंगे. JOAPS पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरें.मांगे गए सभी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि का प्रमाण, श्रेणी प्रमाणपत्र) अपलोड करें. निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें. सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप

देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने आज से आईआईटी जैम (IIT JAM) 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र-छात्राएं एमएससी, एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री या एकीकृत पीएचडी जैसे स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह JOAPS पोर्टल (joaps.iitb.ac.in) के माध्यम से होगी. उम्मीदवार jam2026.iitb.ac.in पर जाकर भी आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर 2025 तय की गई है.
कब तक होगा आवेदन?
आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से 12 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. इस अवधि के भीतर उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर जमा करना होगा. देर से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
किन बातों का रखें ध्यान?
हर उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति होगी. चाहे वह एक या दो विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहता हो.
एक से अधिक बार आवेदन करने पर फॉर्म अस्वीकृत किया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्तिगत ईमेल और मोबाइल नंबर देना जरूरी है. सभी जरूरी सूचना और अपडेट इन्हीं पर भेजे जाएंगे.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
1. कक्षा 10 की मार्कशीट या प्रमाणपत्र – जन्मतिथि और पहचान की पुष्टि के लिए.
2. फोटोग्राफ – हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सफेद या हल्के रंग की पृष्ठभूमि के साथ. फोटो का आकार 50 kB से 200 kB के बीच होना चाहिए और JPEG/JPG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. ध्यान रहे कि फोटो साफ और स्पष्ट हो, चेहरे पर कोई छाया, मास्क या गहरे रंग का चश्मा नहीं होना चाहिए.
3. हस्ताक्षर – सफेद कागज पर काली या गहरी नीली स्याही से किया गया हस्ताक्षर. इसे स्कैन करके JPEG/JPG फॉर्मेट (50 kB से 150 kB) में अपलोड करना होगा.
4. श्रेणी प्रमाणपत्र – ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए. यह प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद का होना चाहिए और तय प्रारूप में होना जरूरी है.
5. दिव्यांग प्रमाणपत्र – पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को मान्य प्रमाणपत्र जमा करना होगा.
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं.
- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर पंजीकरण करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक एनरोलमेंट आईडी और ओटीपी मिलेगा, जिसकी मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर सकेंगे.
- JOAPS पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरें.
मांगे गए सभी दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि का प्रमाण, श्रेणी प्रमाणपत्र) अपलोड करें. - निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
What's Your Reaction?






