बेटियों का जलवा CISCE रिजल्ट में बरकरार, पास प्रतिशत 99% से भी पार!

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार सफलता हासिल की है. 10वीं (ICSE) के नतीजेइस साल ICSE परीक्षा में कुल 2,52,557 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस साल 10वीं की परीक्षा में 99.09% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्रों से आगे छात्राएं रहीं. एग्जाम में 99.37% छात्राएं पास हुईं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.84% रहा. यह भी पढ़ें-  UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम 12वीं (ISC) के नतीजेवहीं, ISC परीक्षा में कुल 99,551 छात्रों ने भाग लिया. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.02% रहा. लड़कियों ने हासिल 99.45% अंक प्राप्त किए. वहीं,  लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% रहा. क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो 10वीं क्लास की परीक्षा में पश्चिम भारत से 99.83%, दक्षिण भारत से 99.73% स्टूडेंट्स सफल हुए. उधर, ISC में दक्षिण भारत से 99.76% और पश्चिम भारत से  99.72% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. यह भी पढे़ं:  UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने भी किया कमाल ICSE में 1184 छात्रों को लर्निंग डिसेबिलिटी थी, जिनमें से 112 ने 90%+ स्कोर किया. दृष्टिबाधित 48 छात्रों में से 13 को 90%+ अंक मिले. ISC में 257 छात्रों को लर्निंग डिसेबिलिटी थी, जिनमें से 29 ने 90%+, और 17 दृष्टिबाधित छात्रों में से 6 ने 90%+ अंक प्राप्त किए. बताते चलें कि बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है. नतीजे ऐसे चेक करें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं. होमपेज पर Class 10 (ICSE) या Class 12 (ISC) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब अपना Unique ID, Index Number और स्क्रीन पर दिख रहा CAPTCHA दर्ज करें. इसके बाद "Submit" या "View Result" बटन पर क्लिक करें. आपकी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगी. रिजल्ट को चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड या प्रिंट करके रख लें. यह भी पढे़ं:  देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात

Apr 30, 2025 - 13:30
 0
बेटियों का जलवा CISCE रिजल्ट में बरकरार, पास प्रतिशत 99% से भी पार!

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार सफलता हासिल की है.

10वीं (ICSE) के नतीजे
इस साल ICSE परीक्षा में कुल 2,52,557 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस साल 10वीं की परीक्षा में 99.09% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्रों से आगे छात्राएं रहीं. एग्जाम में 99.37% छात्राएं पास हुईं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.84% रहा.

यह भी पढ़ें- 

UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम

12वीं (ISC) के नतीजे
वहीं, ISC परीक्षा में कुल 99,551 छात्रों ने भाग लिया. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.02% रहा. लड़कियों ने हासिल 99.45% अंक प्राप्त किए. वहीं,  लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% रहा.

क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो 10वीं क्लास की परीक्षा में पश्चिम भारत से 99.83%, दक्षिण भारत से 99.73% स्टूडेंट्स सफल हुए. उधर, ISC में दक्षिण भारत से 99.76% और पश्चिम भारत से  99.72% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने भी किया कमाल

ICSE में 1184 छात्रों को लर्निंग डिसेबिलिटी थी, जिनमें से 112 ने 90%+ स्कोर किया. दृष्टिबाधित 48 छात्रों में से 13 को 90%+ अंक मिले. ISC में 257 छात्रों को लर्निंग डिसेबिलिटी थी, जिनमें से 29 ने 90%+, और 17 दृष्टिबाधित छात्रों में से 6 ने 90%+ अंक प्राप्त किए. बताते चलें कि बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है.

नतीजे ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं.
  • होमपेज पर Class 10 (ICSE) या Class 12 (ISC) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना Unique ID, Index Number और स्क्रीन पर दिख रहा CAPTCHA दर्ज करें.
  • इसके बाद "Submit" या "View Result" बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • रिजल्ट को चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड या प्रिंट करके रख लें.

यह भी पढे़ं: 

देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow