बुमराह-पंत, आकाशदीप और करुण नायर, सब होंगे बाहर? फिर चौथे टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी बुधवार से खेला जाएगा. अब दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगी. टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. ऐसे में गिल एंड कंपनी को इस बार हर हाल में उलटफेर करना होगा, वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी. इससे पहले भारतीय खेमे से एक, दो नहीं कई हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत और आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं हैं. वहीं अर्शदीप पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जानिए चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. करुण नायर या साई सुदर्शन, तीन नंबर पर कौन? चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वह बतौर बल्लेबाज खेलें और विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करें. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है. इसके बाद तीन नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसा तब संभव है, जब ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. शार्दुल ठाकुर या वाशिंगटन सुंदर? एक बड़ा सवाल यह भी है कि मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर में किसे मौका मिले? दरअसल, पिच पर घास है. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी. ऐसे में शार्दुल ज्यादा बड़े दावेदार हैं, लेकिन सुंदर ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अंशुल कंबोज करेंगे डेब्यू? सबसे ज्यादा चर्चा अंशुल कंबोज की हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने सलाह दी है कि इस युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका देना चाहिए. हालांकि, कंबोज तभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जब आकाशदीप मैच फिट न हों. अगर आकाशदीप पूरी तरह फिट रहते हैं तो फिर उनका ही खेलना तय है. चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज/आकाशदीप.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी बुधवार से खेला जाएगा. अब दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगी. टीम इंडिया इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. ऐसे में गिल एंड कंपनी को इस बार हर हाल में उलटफेर करना होगा, वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी. इससे पहले भारतीय खेमे से एक, दो नहीं कई हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत और आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं हैं. वहीं अर्शदीप पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जानिए चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
करुण नायर या साई सुदर्शन, तीन नंबर पर कौन?
चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वह बतौर बल्लेबाज खेलें और विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करें. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है. इसके बाद तीन नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसा तब संभव है, जब ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
शार्दुल ठाकुर या वाशिंगटन सुंदर?
एक बड़ा सवाल यह भी है कि मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर में किसे मौका मिले? दरअसल, पिच पर घास है. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी. ऐसे में शार्दुल ज्यादा बड़े दावेदार हैं, लेकिन सुंदर ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
अंशुल कंबोज करेंगे डेब्यू?
सबसे ज्यादा चर्चा अंशुल कंबोज की हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने सलाह दी है कि इस युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका देना चाहिए. हालांकि, कंबोज तभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जब आकाशदीप मैच फिट न हों. अगर आकाशदीप पूरी तरह फिट रहते हैं तो फिर उनका ही खेलना तय है.
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज/आकाशदीप.
What's Your Reaction?






