बाल-बाल बचे 227 यात्री! श्रीनगर में कराई गई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; सामने आया डरावना VIDEO

Delhi-Srinagar Indigo Flight: इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. खराब मौसम और ओलावृष्टि के चलते इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं. श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट की ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि विमान आंधी में तिनके की तरह गोल-गोल घूम गया, जिसके बाद क्रू मेंबर और पायलट की सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार लैंडिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया. विमान का अगला हिस्सा टूटा दिल्ली से श्रीनगर के बीच उड़ान के दौरान बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान का अगला हिस्सा टूट गया. इस घटना के बाद विमान में चीख-पुकार मच गई. इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट और केबिन क्रू ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. कंपनी ने कहा, "विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की." #BREAKING | मौसम ने उड़ान पर लगाया ब्रेक, टर्बुलेंस की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंगदेखिए 'जनहित' चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथ@qasifm | https://t.co/smwhXUROiK #ChitraTripathiOnABP #Flight #EmergencyLanding #SirnagarAirport #BreakingNews pic.twitter.com/cW8EosoTB9 — ABP News (@ABPNews) May 21, 2025 कई राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया. इस बीच दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदली है. बुधवार शाम को तूफानी हवाओं के साथ बारिश से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. कई जगहों पर ओले भी गिरे. ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, हवाई यात्रा पर भी असर, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

May 21, 2025 - 22:30
 0
बाल-बाल बचे 227 यात्री! श्रीनगर में कराई गई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; सामने आया डरावना VIDEO

Delhi-Srinagar Indigo Flight: इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. खराब मौसम और ओलावृष्टि के चलते इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.

श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट की ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि विमान आंधी में तिनके की तरह गोल-गोल घूम गया, जिसके बाद क्रू मेंबर और पायलट की सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार लैंडिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया.

विमान का अगला हिस्सा टूटा

दिल्ली से श्रीनगर के बीच उड़ान के दौरान बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान का अगला हिस्सा टूट गया. इस घटना के बाद विमान में चीख-पुकार मच गई. इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट और केबिन क्रू ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. कंपनी ने कहा, "विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की."

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया. इस बीच दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदली है. बुधवार शाम को तूफानी हवाओं के साथ बारिश से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. कई जगहों पर ओले भी गिरे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, हवाई यात्रा पर भी असर, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow