बातों ही बातों में ट्रंप ने ले लिया एक और बड़ा फैसला, स्टील और एल्युमीनियम पर इस वजह से टैरिफ कर देंगे डबल
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को यूनाइटेड स्टेट्स स्टील कॉरपोरेशन के एक प्लांट विजिट पर गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट कर देंगे. उनका कहना है कि इससे अमेरिकी वर्कर्स की सुरक्षा में मदद मिलेगी. इस डील के सपोर्ट में पहुंचे थे ट्रंप दरअसल, ट्रंप पिट्सबर्ग के एक प्लांट में यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील कॉर्प के बीच एक संभावित सौदे के सिलसिले में गए हुए थे. यहां उन्होंने कहा कि स्टील पर टैरिफ बढ़ाने से इस नए वेंचर के लिए अमेरिकी ऑपरेशंस को फायदा होगा. साल 2023 में निप्पॉन स्टील ने यूएस स्टील को 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तत्कालीन बाइडेन की सरकार ने इस सौदे को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए रोक दिया था. जबकि सूत्रों का कहना है कि ट्रंप इस सौदे को पार्टनरशिप बताते हुए इसके सपोर्ट में है. यूएस स्टील के प्लांट्स में अरबों डॉलर का निवेश कर निप्पॉन यूएस स्टील के साथ स्टील निर्माण की अपनी टेक्नीक को शेयर करेगी और दोनों इस दिशा में साथ में मिलकर काम करेंगे. क्यों बाइडेन ने किया था विरोध? बाइडेन का मानना था कि अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री से अमेरिका की इकोनॉमी को बहुत फायदा पहुंचता है. यहां की सप्लाई चेन भी मजबूत है. ऐसे में अगर इसका मालिकाना हक किसी दूसरे विदेशी कंपनी के हाथ में चली जाती है, तो इसकी सप्लाई चेन का कंट्रोल भी उसके हाथ आ जाएगा, जिससे अमेरिका को नुकसान होगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने एक पोस्ट में एल्युमीनियम पर भी टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नई दरे बुधवार, 4 जून से प्रभावी होंगी. इन कामों में किए जाएंगे पैसे खर्च ट्रंप ने तो निप्पॉन स्टील से निवेश के तौर पर मिलने वाले 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के खर्च की प्लानिंग भी कर ली है. उन्होंने कहा कि इसमें से 5,000 डॉलर यूएस स्टील के कर्मचारियों को बोनस देने में खर्च किए जाएंगे. 2.2 बिलियन डॉलर मोन वैली वर्क्स प्लांट में स्टील उत्पादन बढ़ाने के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा, इंडियाना, मिनेसोटा, अलबामा और अर्कांसस में कई फेसिलिटीज बनाने में 7 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे. साथ ही स्टील मिलों के आधुनिकीकरण, अयस्क खनन का विस्तार करने की भी योजना है. ये भी पढ़ें: IRB बोर्ड ने 8450 करोड़ रुपये के एसेट ट्रांसफर को दी मंजूरी, इस काम में होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को यूनाइटेड स्टेट्स स्टील कॉरपोरेशन के एक प्लांट विजिट पर गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 परसेंट से बढ़ाकर 50 परसेंट कर देंगे. उनका कहना है कि इससे अमेरिकी वर्कर्स की सुरक्षा में मदद मिलेगी.
इस डील के सपोर्ट में पहुंचे थे ट्रंप
दरअसल, ट्रंप पिट्सबर्ग के एक प्लांट में यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील कॉर्प के बीच एक संभावित सौदे के सिलसिले में गए हुए थे. यहां उन्होंने कहा कि स्टील पर टैरिफ बढ़ाने से इस नए वेंचर के लिए अमेरिकी ऑपरेशंस को फायदा होगा.
साल 2023 में निप्पॉन स्टील ने यूएस स्टील को 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तत्कालीन बाइडेन की सरकार ने इस सौदे को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए रोक दिया था. जबकि सूत्रों का कहना है कि ट्रंप इस सौदे को पार्टनरशिप बताते हुए इसके सपोर्ट में है. यूएस स्टील के प्लांट्स में अरबों डॉलर का निवेश कर निप्पॉन यूएस स्टील के साथ स्टील निर्माण की अपनी टेक्नीक को शेयर करेगी और दोनों इस दिशा में साथ में मिलकर काम करेंगे.
क्यों बाइडेन ने किया था विरोध?
बाइडेन का मानना था कि अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री से अमेरिका की इकोनॉमी को बहुत फायदा पहुंचता है. यहां की सप्लाई चेन भी मजबूत है. ऐसे में अगर इसका मालिकाना हक किसी दूसरे विदेशी कंपनी के हाथ में चली जाती है, तो इसकी सप्लाई चेन का कंट्रोल भी उसके हाथ आ जाएगा, जिससे अमेरिका को नुकसान होगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने एक पोस्ट में एल्युमीनियम पर भी टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नई दरे बुधवार, 4 जून से प्रभावी होंगी.
इन कामों में किए जाएंगे पैसे खर्च
ट्रंप ने तो निप्पॉन स्टील से निवेश के तौर पर मिलने वाले 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के खर्च की प्लानिंग भी कर ली है. उन्होंने कहा कि इसमें से 5,000 डॉलर यूएस स्टील के कर्मचारियों को बोनस देने में खर्च किए जाएंगे. 2.2 बिलियन डॉलर मोन वैली वर्क्स प्लांट में स्टील उत्पादन बढ़ाने के लिए रखे जाएंगे. इसके अलावा, इंडियाना, मिनेसोटा, अलबामा और अर्कांसस में कई फेसिलिटीज बनाने में 7 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे. साथ ही स्टील मिलों के आधुनिकीकरण, अयस्क खनन का विस्तार करने की भी योजना है.
ये भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






