बच्चे के गले में फंस जाए सिक्का तो कैसे निकालें? 5 मिनट में ऐसे बचेगी जान

How to Remove Coin from Child Throat: बच्चे अक्सर खेलते-खेलते छोटी चीजें मुंह में डाल लेते हैं. खिलौनों के छोटे हिस्से, बटन, या फिर सिक्का, ये सब उनकी जिज्ञासा का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन कभी-कभी यह आदत खतरे का कारण बन सकती है. खासकर जब सिक्का गले में फंस जाए. ऐसी स्थिति में बच्चा अचानक खांसने लगे, सांस लेने में तकलीफ हो या गले में दर्द महसूस करे. यह पल माता-पिता के लिए बेहद डरावना होता है. डॉ. अनिमेश बताते हैं कि, ऐसे समय पर घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाना जरूरी है. समय पर की गई मदद से बच्चे की जान बचाई जा सकती है. तो आइए जानते हैं, अगर बच्चे के गले में सिक्का फंस जाए तो क्या करें और कैसे 5 मिनट के अंदर ही उसकी जान बचाई जा सकती है. ये भी पढ़े- कितनी खतरनाक होती है स्पोर्ट्स हॉर्निया, जिसकी सूर्य कुमार यादव ने कराई सर्जरी? घबराएं नहीं, शांत रहें सबसे पहले माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए. पैनिक होने से बच्चे पर भी असर पड़ता है और स्थिति और खराब हो सकती है. कोशिश करें कि बच्चे को शांत रखें और तुरंत कदम उठाएं. खांसी को रुकने न दें बच्चा खांस रहा है तो खांसने दें. यानी रोके नहीं, कई बार लगातार खांसने से सिक्का बाहर निकल आता है. बच्चे को पानी पीने के लिए न कहें, क्योंकि पानी पीने से सिक्का और नीचे फंस सकता है. 1 से 8 साल के बच्चे को कैसे संभाले 1 से 8 साल तक के बच्चे के लिए: बच्चे को अपनी गोद में उल्टा लिटाएं और पीठ पर कंधों के बीच 5 बार हल्के-हल्के थपथपाएं. अगर सिक्का बाहर न आए तो बच्चे को सीधा बैठाकर उसके पेट (नाभि के ऊपर) पर हल्का दबाव डालें. यह दबाव हवा को ऊपर की ओर धकेलता है और सिक्का बाहर आ सकता है. तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं अगर सिक्का बाहर नहीं निकल रहा है या बच्चा सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहा है, तो समय गंवाए बिना तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं. डॉक्टर एंडोस्कोपी या अन्य तरीकों से सिक्का निकाल सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचाव कैसे करें छोटे बच्चों को कभी भी अकेला न छोड़ें, खासकर जब आसपास सिक्के, बटन या छोटे खिलौने हों बच्चों को बार-बार समझाएं कि सिक्का या कोई भी छोटी चीज मुंह में डालना खतरनाक हो सकता है घर में सिक्के या अन्य छोटे सामान बच्चों की पहुंच से दूर रखें इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Aug 18, 2025 - 14:30
 0
बच्चे के गले में फंस जाए सिक्का तो कैसे निकालें? 5 मिनट में ऐसे बचेगी जान

How to Remove Coin from Child Throat: बच्चे अक्सर खेलते-खेलते छोटी चीजें मुंह में डाल लेते हैं. खिलौनों के छोटे हिस्से, बटन, या फिर सिक्का, ये सब उनकी जिज्ञासा का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन कभी-कभी यह आदत खतरे का कारण बन सकती है. खासकर जब सिक्का गले में फंस जाए. ऐसी स्थिति में बच्चा अचानक खांसने लगे, सांस लेने में तकलीफ हो या गले में दर्द महसूस करे. यह पल माता-पिता के लिए बेहद डरावना होता है.

डॉ. अनिमेश बताते हैं कि, ऐसे समय पर घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाना जरूरी है. समय पर की गई मदद से बच्चे की जान बचाई जा सकती है. तो आइए जानते हैं, अगर बच्चे के गले में सिक्का फंस जाए तो क्या करें और कैसे 5 मिनट के अंदर ही उसकी जान बचाई जा सकती है.

ये भी पढ़े- कितनी खतरनाक होती है स्पोर्ट्स हॉर्निया, जिसकी सूर्य कुमार यादव ने कराई सर्जरी?

घबराएं नहीं, शांत रहें

सबसे पहले माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए. पैनिक होने से बच्चे पर भी असर पड़ता है और स्थिति और खराब हो सकती है. कोशिश करें कि बच्चे को शांत रखें और तुरंत कदम उठाएं.

खांसी को रुकने न दें

बच्चा खांस रहा है तो खांसने दें. यानी रोके नहीं, कई बार लगातार खांसने से सिक्का बाहर निकल आता है. बच्चे को पानी पीने के लिए न कहें, क्योंकि पानी पीने से सिक्का और नीचे फंस सकता है.

1 से 8 साल के बच्चे को कैसे संभाले

  • 1 से 8 साल तक के बच्चे के लिए: बच्चे को अपनी गोद में उल्टा लिटाएं और पीठ पर कंधों के बीच 5 बार हल्के-हल्के थपथपाएं.
  • अगर सिक्का बाहर न आए तो बच्चे को सीधा बैठाकर उसके पेट (नाभि के ऊपर) पर हल्का दबाव डालें. यह दबाव हवा को ऊपर की ओर धकेलता है और सिक्का बाहर आ सकता है.

तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं

अगर सिक्का बाहर नहीं निकल रहा है या बच्चा सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहा है, तो समय गंवाए बिना तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं. डॉक्टर एंडोस्कोपी या अन्य तरीकों से सिक्का निकाल सकते हैं.

ऐसी स्थिति से बचाव कैसे करें

  • छोटे बच्चों को कभी भी अकेला न छोड़ें, खासकर जब आसपास सिक्के, बटन या छोटे खिलौने हों
  • बच्चों को बार-बार समझाएं कि सिक्का या कोई भी छोटी चीज मुंह में डालना खतरनाक हो सकता है
  • घर में सिक्के या अन्य छोटे सामान बच्चों की पहुंच से दूर रखें

इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow