फटाफट इस शेयर से निकलें बाहर, आ सकती है 25 परसेंट की गिरावट; आखिर क्यों ब्रोकरेज ने दी चेतावनी?

Bharat Dynamics Limited Share: डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर पर टारगेट प्राइस को बढ़ाने के बावजूद ब्रोकरेज हाउस Elara Securities ने इसमें 25 परसेंट गिरावट आने का अनुमान लगाया है. एलारा ने बुधवार, 2 जुलाई को BDL की रेटिंग को 'Accumulate' से घटाकर 'Sell' कर दिया है. वहीं, टारगेट प्राइस को पहले के 1,360 रुपये से बढ़ाकर 1,480 रुपये कर दिया है, जो अभी भी बाजार भाव से 25 परसेंट कम है.  क्यों कम कर दी गई रेटिंग?   एलारा ने अपने एक नोट में लिखा है, ''भारत डायनेमिक्स का मार्जिन फाइनेंशियल ईयर 2026-27 के बीच 16 से 18 परसेंट की रेंज में रहने की संभावना है, जो पहले के मुकाबले 400 से 600 बेसिस पॉइंट नीचे है.'' ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अच्छे प्रोडक्ट्स बना रही है. उनके पास 22,100 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक भी है, लेकिन मार्जिन में कमी और हाई वैल्यूएशन के कारण रेटिंग कम की गई है. ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि भारत डायनेमिक्स का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2025-2027 के दौरान 30 परसेंट CAGR की दर से बढ़ रहा है.  एलारा ने आगे बताया, ''हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में भारत डायनेमिक्स के पोर्टफोलियो में शामिल  प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी का पता चला, इससे एक्सपोर्ट मार्केट में कई अवसर मिलेंगे.'' हालांकि, मार्जिन के उम्मीद से कम होने रेटिंग घटाई गई है और मौजूदा शेयर प्राइस में पहले से ही सारे पॉजिटिव्स शामिल हैं. एलारा को उम्मीद है कि क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) के लिए चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टेंडर निकाला जाएगा.  बाकी एनालिस्ट्स ने दी ये रेटिंग भारत डायनेमिक्स पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से  5 ने 'Buy', 4 ने 'Hold' और 1 ने 'Sell' की रेटिंग दी है. भारत डायनेमिक्स के शेयर बुधवार को 0.6 परसेंट गिरकर 1,968.1 पर कारोबार कर रहे हैं.  पिछले एक महीने में स्टॉक सपाट रहा है, लेकिन 2025 में अब तक 73 परसेंट तक ऊपर चढ़ा है.  डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें:  ITR फाइल करने के बाद कर रहे रिफंड का इंतजार? जानें कितने दिन में अकाउंट में आएंगे पैसे

Jul 2, 2025 - 21:30
 0
फटाफट इस शेयर से निकलें बाहर, आ सकती है 25 परसेंट की गिरावट; आखिर क्यों ब्रोकरेज ने दी चेतावनी?

Bharat Dynamics Limited Share: डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर पर टारगेट प्राइस को बढ़ाने के बावजूद ब्रोकरेज हाउस Elara Securities ने इसमें 25 परसेंट गिरावट आने का अनुमान लगाया है. एलारा ने बुधवार, 2 जुलाई को BDL की रेटिंग को 'Accumulate' से घटाकर 'Sell' कर दिया है. वहीं, टारगेट प्राइस को पहले के 1,360 रुपये से बढ़ाकर 1,480 रुपये कर दिया है, जो अभी भी बाजार भाव से 25 परसेंट कम है. 

क्यों कम कर दी गई रेटिंग?  

एलारा ने अपने एक नोट में लिखा है, ''भारत डायनेमिक्स का मार्जिन फाइनेंशियल ईयर 2026-27 के बीच 16 से 18 परसेंट की रेंज में रहने की संभावना है, जो पहले के मुकाबले 400 से 600 बेसिस पॉइंट नीचे है.'' ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अच्छे प्रोडक्ट्स बना रही है. उनके पास 22,100 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक भी है, लेकिन मार्जिन में कमी और हाई वैल्यूएशन के कारण रेटिंग कम की गई है. ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि भारत डायनेमिक्स का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2025-2027 के दौरान 30 परसेंट CAGR की दर से बढ़ रहा है. 

एलारा ने आगे बताया, ''हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में भारत डायनेमिक्स के पोर्टफोलियो में शामिल  प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी का पता चला, इससे एक्सपोर्ट मार्केट में कई अवसर मिलेंगे.'' हालांकि, मार्जिन के उम्मीद से कम होने रेटिंग घटाई गई है और मौजूदा शेयर प्राइस में पहले से ही सारे पॉजिटिव्स शामिल हैं. एलारा को उम्मीद है कि क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) के लिए चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टेंडर निकाला जाएगा. 

बाकी एनालिस्ट्स ने दी ये रेटिंग

भारत डायनेमिक्स पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से  5 ने 'Buy', 4 ने 'Hold' और 1 ने 'Sell' की रेटिंग दी है. भारत डायनेमिक्स के शेयर बुधवार को 0.6 परसेंट गिरकर 1,968.1 पर कारोबार कर रहे हैं.  पिछले एक महीने में स्टॉक सपाट रहा है, लेकिन 2025 में अब तक 73 परसेंट तक ऊपर चढ़ा है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

ITR फाइल करने के बाद कर रहे रिफंड का इंतजार? जानें कितने दिन में अकाउंट में आएंगे पैसे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow