प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर बोले खरगे, 'BJP उन लोगों से डरती है जो...'

Mallikarjun Kharge Targets BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सशस्त्र बलों ब्यूरोक्रेट्स, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने एक्स पर अपने एक ट्वीट में ये बातें कहीं और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, "मैं किसी भी इंसान को बदनाम करने, उसे परेशान करने, बिना वजह गिरफ्तार करने या किसी का कारोबार बर्बाद करने की कड़ी निंदा करता हूं, चाहे ये किसी छोटे गुट ने किया हो या सरकार की ओर से चूक हुई हो." अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर क्या बोले खरगे? अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी ये दिखाती है कि बीजेपी उन लोगों से डरती है जो उसकी बातों से सहमत नहीं होते."  उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं- एक शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी को निशाना बनाया गया, विदेश सचिव और उनकी बेटी पर सवाल उठाए गए और एक मंत्री ने भारतीय सेना के अफसर के लिए बुरा बोला. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने भी सेना के खिलाफ गलत बयान दिए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें हटाने के बदले यह दिखाने की कोशिश की कि जो कोई भी सवाल करता है या सच्चाई की बात करता है, वो देश के लिए खतरा है." The Indian National Congress stands with our Armed Forces, bureaucrats, academicians, intellectuals and their families. I condemn any character assassination, vilification, trolling, harassment, unlawful arrest of any individual and vandalism of any business entity, either… — Mallikarjun Kharge (@kharge) May 19, 2025 'सरकार से सवाल करना देशद्रोह नहीं होता' - खरगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "सरकार से सवाल करना देशद्रोह नहीं होता. देश के लिए काम करना और सरकार की गलतियों पर सवाल उठाना दोनों साथ-साथ हो सकते हैं. कांग्रेस के लिए देश की एकता सबसे जरूरी है. बीजेपी को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चला सकती है. लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है." ये भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप

May 19, 2025 - 14:30
 0
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर बोले खरगे, 'BJP उन लोगों से डरती है जो...'

Mallikarjun Kharge Targets BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सशस्त्र बलों ब्यूरोक्रेट्स, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने एक्स पर अपने एक ट्वीट में ये बातें कहीं और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, "मैं किसी भी इंसान को बदनाम करने, उसे परेशान करने, बिना वजह गिरफ्तार करने या किसी का कारोबार बर्बाद करने की कड़ी निंदा करता हूं, चाहे ये किसी छोटे गुट ने किया हो या सरकार की ओर से चूक हुई हो."

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर क्या बोले खरगे?

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी ये दिखाती है कि बीजेपी उन लोगों से डरती है जो उसकी बातों से सहमत नहीं होते." 

उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं- एक शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी को निशाना बनाया गया, विदेश सचिव और उनकी बेटी पर सवाल उठाए गए और एक मंत्री ने भारतीय सेना के अफसर के लिए बुरा बोला. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने भी सेना के खिलाफ गलत बयान दिए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें हटाने के बदले यह दिखाने की कोशिश की कि जो कोई भी सवाल करता है या सच्चाई की बात करता है, वो देश के लिए खतरा है."

'सरकार से सवाल करना देशद्रोह नहीं होता' - खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "सरकार से सवाल करना देशद्रोह नहीं होता. देश के लिए काम करना और सरकार की गलतियों पर सवाल उठाना दोनों साथ-साथ हो सकते हैं. कांग्रेस के लिए देश की एकता सबसे जरूरी है. बीजेपी को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चला सकती है. लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है."

ये भी पढ़ें-

ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow