पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा 4 बार मुंबई गई, भीड़भाड़ वाले इलाकों के फोटो खींचे-वीडियो बनाए, किसे भेजे? खुलेगा राज

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मुंबई विजिट की भी जांच शुरू कर दी गई है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि ज्योति चार बार मुंबई आई थी. ज्योति साल 2024 में तीन बार और 2023 में एक बार मुंबई आई थी. हर बार उसने मुंबई के कई इलाकों के फोटो और वीडियो बनाए.सूत्रों के मुताबिक, ज्योति जुलाई 2024 में लक्जरी बस से मुंबई पहुंची थी और अगस्त 2024  में वो कर्णावती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से मुंबई आई थी. फिर सितंबर महीने में वह नई दिल्ली से पंजाब मेल के जरिए मुंबई आई थी. इतना ही नहीं, 2023 में वह गणपति उत्सव के दौरान ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन के बहाने लाखों की भीड़ और पूरे इलाके का वीडियो रिकॉर्ड कर चुकी थी.ज्योति ने अपने डिवाइस से वीडियो-फोटो किए डिलीटजांच में पता चला है कि ज्योति ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए थे, जिन्हें एक विशेष तकनीक से रिकवर कर लिया गया है. ये वीडियो किसे भेजे गए थे और इसमें क्या कुछ संवेदनशील जानकारियां थीं, इसकी बारीकी से स्टडी राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं.  पांच दिन की पुलिस रिमांड पर ज्योतिज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जांच में पता चला कि साल 2023 में उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमिशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निकाला गया है. इसके बाद वह दानिश की मदद से पाकिस्तान गई, जहां उसकी मुलाकात ISI के एजेंट्स से हुई थी. पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने और भारत के खिलाफ प्रचार को बढ़ावा देने की कोशिश की. उसने उसने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क बनाए रखा. पुलिस उन संदिग्धों की भी जांच कर रही है, जो ज्योति के नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं. ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- 'सब झूठ है, साबित कर दो...'

May 22, 2025 - 10:30
 0
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा 4 बार मुंबई गई, भीड़भाड़ वाले इलाकों के फोटो खींचे-वीडियो बनाए, किसे भेजे? खुलेगा राज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow