पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के लिए बड़ी जीत, दो आतंकियों ने डाले हथियार-सरेंडर, गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir Shopian: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह सीमापार से भारत के खिलाफ हमेशा साजिश की कोशिश में रहता है. इस बार उसकी एक साजिश नाकाम हुई है. जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को सरेंडर करवाया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि विशेष इनपुट के बाद भारतीय सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन के समन्वय में शोपियां के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया.  अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 7.62×39 मिमी के 102 राउंड, दो हथगोले, दो पाउच, 5400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्कुट पैकेट और एक आधार कार्ड शामिल हैं.  हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. आतंकियों ने इसके बाद भी भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबलों ने अब तक कई आतंकियों को मार गिराया है.  भारत ने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. हालांकि इसके बाद पाक सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान अंत में सीजफायर के लिए मजबूर हो गया. वह भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद तुर्किए समेत कई देशों के पास मदद की भीख मांगने पहुंचा था. सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन  जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया था. सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बानी क्षेत्र के लोवांग और सरथल के ऊंचाई वाले इलाकों में की घेराबंदी भी की थी. किश्तवाड़ समेत बाकी जगहों पर भी सेना का सर्च ऑपरेशन चला था. 

May 29, 2025 - 10:30
 0
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के लिए बड़ी जीत, दो आतंकियों ने डाले हथियार-सरेंडर, गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir Shopian: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह सीमापार से भारत के खिलाफ हमेशा साजिश की कोशिश में रहता है. इस बार उसकी एक साजिश नाकाम हुई है. जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को सरेंडर करवाया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि विशेष इनपुट के बाद भारतीय सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन के समन्वय में शोपियां के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 7.62×39 मिमी के 102 राउंड, दो हथगोले, दो पाउच, 5400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्कुट पैकेट और एक आधार कार्ड शामिल हैं. 

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. आतंकियों ने इसके बाद भी भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबलों ने अब तक कई आतंकियों को मार गिराया है. 

भारत ने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. हालांकि इसके बाद पाक सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान अंत में सीजफायर के लिए मजबूर हो गया. वह भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद तुर्किए समेत कई देशों के पास मदद की भीख मांगने पहुंचा था.

सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन 

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया था. सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बानी क्षेत्र के लोवांग और सरथल के ऊंचाई वाले इलाकों में की घेराबंदी भी की थी. किश्तवाड़ समेत बाकी जगहों पर भी सेना का सर्च ऑपरेशन चला था. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow