पाकिस्तान को फिर से मिली IMF से मदद, इस बार मिला $1 Billion का कर्ज | Paisa Live
भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को फिर से IMF की ओर से मदद मिल गई है। जहा अभी पिछले हफ्ते ही IMF की तरफ से पाकिस्तान को $1 Billion का कर्ज दिया गया था। वही पाकिस्तान को Extended Fund Facility Programme के तहत $1.02 अरब यानी करीब ₹8400 करोड़ की दूसरी किश्त मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा है कि 16 मई को समाप्त सप्ताह के लिए इस रकम को देश के विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए अंत तक देखें वीडियो।

भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को फिर से IMF की ओर से मदद मिल गई है। जहा अभी पिछले हफ्ते ही IMF की तरफ से पाकिस्तान को $1 Billion का कर्ज दिया गया था। वही पाकिस्तान को Extended Fund Facility Programme के तहत $1.02 अरब यानी करीब ₹8400 करोड़ की दूसरी किश्त मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा है कि 16 मई को समाप्त सप्ताह के लिए इस रकम को देश के विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए अंत तक देखें वीडियो।
What's Your Reaction?






