पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम हो या फाइटर जेट... चंद सेकंड में हो जाएंगे तबाह, ऐसी मिसाइल भारत को देना चाहते हैं पुतिन

Russia Offer To India: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच रूस ने कथित तौर पर भारत को आर-37एम मिसाइल का ऑफर दिया है. ये पेशकश सू-30एमकेआई फाइटर जेट्स के बेड़े को इस मिसाइल से लैस करने के लिए है. आर- 37एम एक हाइपरसोनिक लंबी दूसरी की एयर टू एयर मार करने वाली मिसाइल है. AA-13 एक्सहेड के नाम से जानी जाने वाली R-37M की रेंज 300 से 400 किलोमीटर है और इसकी अधिकतम स्पीड मैक 6 है, जो इसे दुनिया की सबसे खतरनाक बियॉन्ड-विजुअल-रेंज (BVR) मिसाइलों में से एक बनाती है. मतलब कि ये हवा में दुश्मन के टारगेट को ट्रैक किए बिना उस पर हमला करने की क्षमता रखती है. यह ऑफर तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब भारत अपने दुश्मनों पाकिस्तान और चीन के साथ क्षेत्रीय तनाव के बीच अपनी हवाई शक्ति को और बढ़ाना चाहता है. क्या है आर-37एम मिसाइल की खासियत? 1. इस मिसाइल को रूस के विम्पेल डिजायन ब्यूरो ने विकसित किया है, जिसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS), टैंकर विमान और दुश्मन के लड़ाकू विमानों जैसे हाई वैल्यू वाले हवाई टारगेटों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है. 2. इसका जेटिसनबल रॉकेट बूस्टर मिसाइल को 300-400 किमी (160-220 समुद्री मील) की विस्तारित रेंज हासिल करने में सक्षम बनाता है, जो भारत की वर्तमान आर-77 मिसाइलों से काफी आगे है. इनकी रेंज लगभग 100 किमी है. 3. मिसाइल की मैक 6 (लगभग 7,400 किमी/घंटा) तक की हाइपरसोनिक स्पीड तेज गति से चलने वाले टारगेटों पर तेजी से हमला करती है, जिससे दुश्मनों के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है. 4. इस मिसाइल का वजन लगभग 510 किलोग्राम है और सोफिस्टिकेडेटड गाइडेंस सिस्टम से लैस है, जो इसे मिड-कोर्ट अपडेट्स, एक्टिव रडार होमिंग और टर्मिनल फेस के लिए नेविगेशन से जोड़ती है. 5. आर-37एम कई फाइटर जेट्स में लगाई जा सकती है, जिसमें Su-30, Su-35, Su-57, MiG-31BM और MiG-35 शामिल हैं. रूस ने इसे भारत के Su-30MKI लड़ाकू विमानों के लिए प्रस्ताव दिया है, जिन्हें अपग्रेड किया जाना है. ये भी पढ़ें: भारत का 'महाबली' इंजन प्रोजेक्ट क्या है? राफेल और 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स को मिलेगा कावेरी का दम, पाकिस्तान और चीन सन्न

May 28, 2025 - 22:30
 0
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम हो या फाइटर जेट... चंद सेकंड में हो जाएंगे तबाह, ऐसी मिसाइल भारत को देना चाहते हैं पुतिन

Russia Offer To India: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच रूस ने कथित तौर पर भारत को आर-37एम मिसाइल का ऑफर दिया है. ये पेशकश सू-30एमकेआई फाइटर जेट्स के बेड़े को इस मिसाइल से लैस करने के लिए है. आर- 37एम एक हाइपरसोनिक लंबी दूसरी की एयर टू एयर मार करने वाली मिसाइल है.

AA-13 एक्सहेड के नाम से जानी जाने वाली R-37M की रेंज 300 से 400 किलोमीटर है और इसकी अधिकतम स्पीड मैक 6 है, जो इसे दुनिया की सबसे खतरनाक बियॉन्ड-विजुअल-रेंज (BVR) मिसाइलों में से एक बनाती है. मतलब कि ये हवा में दुश्मन के टारगेट को ट्रैक किए बिना उस पर हमला करने की क्षमता रखती है. यह ऑफर तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब भारत अपने दुश्मनों पाकिस्तान और चीन के साथ क्षेत्रीय तनाव के बीच अपनी हवाई शक्ति को और बढ़ाना चाहता है.

क्या है आर-37एम मिसाइल की खासियत?

1. इस मिसाइल को रूस के विम्पेल डिजायन ब्यूरो ने विकसित किया है, जिसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS), टैंकर विमान और दुश्मन के लड़ाकू विमानों जैसे हाई वैल्यू वाले हवाई टारगेटों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है.

2. इसका जेटिसनबल रॉकेट बूस्टर मिसाइल को 300-400 किमी (160-220 समुद्री मील) की विस्तारित रेंज हासिल करने में सक्षम बनाता है, जो भारत की वर्तमान आर-77 मिसाइलों से काफी आगे है. इनकी रेंज लगभग 100 किमी है.

3. मिसाइल की मैक 6 (लगभग 7,400 किमी/घंटा) तक की हाइपरसोनिक स्पीड तेज गति से चलने वाले टारगेटों पर तेजी से हमला करती है, जिससे दुश्मनों के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है.

4. इस मिसाइल का वजन लगभग 510 किलोग्राम है और सोफिस्टिकेडेटड गाइडेंस सिस्टम से लैस है, जो इसे मिड-कोर्ट अपडेट्स, एक्टिव रडार होमिंग और टर्मिनल फेस के लिए नेविगेशन से जोड़ती है.

5. आर-37एम कई फाइटर जेट्स में लगाई जा सकती है, जिसमें Su-30, Su-35, Su-57, MiG-31BM और MiG-35 शामिल हैं. रूस ने इसे भारत के Su-30MKI लड़ाकू विमानों के लिए प्रस्ताव दिया है, जिन्हें अपग्रेड किया जाना है.

ये भी पढ़ें: भारत का 'महाबली' इंजन प्रोजेक्ट क्या है? राफेल और 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स को मिलेगा कावेरी का दम, पाकिस्तान और चीन सन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow