पांच साल में 46% बढ़ी गोल्ड की कीमत, जानें अक्षय तृतीया पर कैसी होती है सोने की चाल?

Gold On Akshaya Tritiya: आभूषण संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. शादी-ब्याह हो या फिर कोई भी अन्य शुभ काम उसमें इसकी जरूर आवश्यकता होती है. इसके अलावा, ये भी माना जाता है कि बुरे वक्त में ये लोगों के काफी काम आता है. लेकिन, लोग अक्सर शुभ मुहूर्त पर खरीदना पसंद करते हैं. आज अक्षय तृतीया का खास मौका है और भारतीय समाज में ऐसी मान्यता है कि इस दिन लोग आभूषण की खूब जमकर खरीदारी करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार करीब 16 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है. गोल्ड की सबसे ज्यादा खरीदारी या तो शादी ब्याह या फिर अक्षय तृतीया और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होती है. यही वजह है कि इन दिनों में इसकी कीमत में काफी तेजी रहती है. अभी हफ्ते भर पहले 22 अप्रैल को सोने की कीमत करीब एक लाख रुपये के पार कर गई थी, जो एतिहासिक बढ़ोतरी थी. पिछले पांच साल में 46% बढ़ी कीमत लेकिन अगर अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले पांच सालों की कीमत पर गौर करें तो पाएंगे कि आज यानी 20 अप्रैल 2025 को सोना करीब 94 रुपये के ऊपर बिक रहा है तो वहीं ये पिछली बार अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई 2024 को 72,727 रुपये के भाव से बिक रहा था. यानी सोने पर सिर्फ एक साल में 21.98 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होता. ठीक इसी तरह अगर किसी ने 22 अप्रैल 2023 को सोने में इन्वेस्ट किया होता तो उसे 17.35 प्रतिशत का फायदा हुआ होता.  इसके अलावा, 2020 की बात करें तो उस समय गोल्ड 46,527 रुपये की दर से बिक रहा था, यानी पांच साल में इसमें 45.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस वक्त वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते भी सोने में ये भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. 16 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल के बीच अक्षय तृतीया के शुभ दिन घरेलू आभूषण बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी में 'मिलाजुला रुख' देखने को मिलेगा. ऐसा कहना है कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का. कैट ने  मंगलवार को अपने अनुमान में कहा. जबकि अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने 30 अप्रैल को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है.  कैट ने एक बयान में कहा, ''इस साल अक्षय तृतीया से पहले देश भर के आभूषण बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है, जिसका मुख्य कारण हाल के हफ्तों में सोने की कीमतों में तेज उछाल है.'' फिलहाल सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी हैं, जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत 73,500 रुपये थी.  इसी तरह, चांदी के दाम 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. ये भी पढ़ें: गहनों के दाम पूछकर दुकान से निकल जा रहे ग्राहक, शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी बनी आफत

Apr 30, 2025 - 07:30
 0
पांच साल में 46% बढ़ी गोल्ड की कीमत, जानें अक्षय तृतीया पर कैसी होती है सोने की चाल?

Gold On Akshaya Tritiya: आभूषण संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. शादी-ब्याह हो या फिर कोई भी अन्य शुभ काम उसमें इसकी जरूर आवश्यकता होती है. इसके अलावा, ये भी माना जाता है कि बुरे वक्त में ये लोगों के काफी काम आता है. लेकिन, लोग अक्सर शुभ मुहूर्त पर खरीदना पसंद करते हैं. आज अक्षय तृतीया का खास मौका है और भारतीय समाज में ऐसी मान्यता है कि इस दिन लोग आभूषण की खूब जमकर खरीदारी करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार करीब 16 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.

गोल्ड की सबसे ज्यादा खरीदारी या तो शादी ब्याह या फिर अक्षय तृतीया और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होती है. यही वजह है कि इन दिनों में इसकी कीमत में काफी तेजी रहती है. अभी हफ्ते भर पहले 22 अप्रैल को सोने की कीमत करीब एक लाख रुपये के पार कर गई थी, जो एतिहासिक बढ़ोतरी थी.

पिछले पांच साल में 46% बढ़ी कीमत

लेकिन अगर अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले पांच सालों की कीमत पर गौर करें तो पाएंगे कि आज यानी 20 अप्रैल 2025 को सोना करीब 94 रुपये के ऊपर बिक रहा है तो वहीं ये पिछली बार अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई 2024 को 72,727 रुपये के भाव से बिक रहा था. यानी सोने पर सिर्फ एक साल में 21.98 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होता.

ठीक इसी तरह अगर किसी ने 22 अप्रैल 2023 को सोने में इन्वेस्ट किया होता तो उसे 17.35 प्रतिशत का फायदा हुआ होता.  इसके अलावा, 2020 की बात करें तो उस समय गोल्ड 46,527 रुपये की दर से बिक रहा था, यानी पांच साल में इसमें 45.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस वक्त वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते भी सोने में ये भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

16 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल के बीच अक्षय तृतीया के शुभ दिन घरेलू आभूषण बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी में 'मिलाजुला रुख' देखने को मिलेगा. ऐसा कहना है कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का. कैट ने  मंगलवार को अपने अनुमान में कहा. जबकि अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने 30 अप्रैल को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है.

 कैट ने एक बयान में कहा, ''इस साल अक्षय तृतीया से पहले देश भर के आभूषण बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है, जिसका मुख्य कारण हाल के हफ्तों में सोने की कीमतों में तेज उछाल है.'' फिलहाल सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी हैं, जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत 73,500 रुपये थी.  इसी तरह, चांदी के दाम 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें: गहनों के दाम पूछकर दुकान से निकल जा रहे ग्राहक, शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी बनी आफत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow