पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक वापस भारत लौटा यह खूंखार तेज गेंदबाज

Harshit Rana India Squad: BCCI ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, तब हर्षित राणा उसमें शामिल नहीं थे. वहीं जब टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए लीड्स पहुंची तो स्क्वाड के साथ हर्षित राणा भी दिखे थे, लेकिन अब खबर है कि KKR इस स्टार प्लेयर को भारत वापस भेज दिया गया है. भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test Date) 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद हर्षित राणा को भारत वापस भेजे जाने की खबर की पुष्टि की है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने बताया, "मैंने अभी चीफ सेलेक्टर से बात नहीं की है. मैं मुख्य चयनकर्ता से बात करूंगा क्योंकि स्क्वाड में कुछ फिटनेस संबंधी समस्याएं थीं. इसलिए हर्षित को हमने बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था. फिलहाल सबकुछ ठीक लग रहा है, इसलिए उन्हें भारत वापस लौटना होगा." लीड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 5 शतक बनाए थे, इसके बावजूद इंग्लैंड चौथी पारी में 371 रनों के विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा. भारत टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में ऐसा पहला देश बन गया है, जिसे किसी टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने के बावजूद हार मिली है. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया, उनके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने एक-एक शतक लगाया. इस टेस्ट मैच में कुल 1,673 रन बने, जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में बनसे सबसे ज्यादा रन हैं. हर्षित राणा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं. यह भी पढ़ें: आज के दिन भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन, जानें कपिल देव की टीम इंडिया ने किया था सबसे बड़ा उलटफेर

Jun 25, 2025 - 21:30
 0
पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक वापस भारत लौटा यह खूंखार तेज गेंदबाज

Harshit Rana India Squad: BCCI ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, तब हर्षित राणा उसमें शामिल नहीं थे. वहीं जब टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए लीड्स पहुंची तो स्क्वाड के साथ हर्षित राणा भी दिखे थे, लेकिन अब खबर है कि KKR इस स्टार प्लेयर को भारत वापस भेज दिया गया है. भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test Date) 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद हर्षित राणा को भारत वापस भेजे जाने की खबर की पुष्टि की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने बताया, "मैंने अभी चीफ सेलेक्टर से बात नहीं की है. मैं मुख्य चयनकर्ता से बात करूंगा क्योंकि स्क्वाड में कुछ फिटनेस संबंधी समस्याएं थीं. इसलिए हर्षित को हमने बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था. फिलहाल सबकुछ ठीक लग रहा है, इसलिए उन्हें भारत वापस लौटना होगा."

लीड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 5 शतक बनाए थे, इसके बावजूद इंग्लैंड चौथी पारी में 371 रनों के विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा. भारत टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में ऐसा पहला देश बन गया है, जिसे किसी टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने के बावजूद हार मिली है. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया, उनके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने एक-एक शतक लगाया.

इस टेस्ट मैच में कुल 1,673 रन बने, जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में बनसे सबसे ज्यादा रन हैं. हर्षित राणा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

आज के दिन भारत पहली बार बना था वर्ल्ड चैंपियन, जानें कपिल देव की टीम इंडिया ने किया था सबसे बड़ा उलटफेर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow