'पहलगाम हमले का बदला लो, उन चारों को...', ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सरकार से ओवैसी ने कर दी बड़ी अपील

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (17 जुलाई, 2025) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया जाना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखा जाना चाहिए. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बुधवार (16 जुलाई, 2025) रात तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, 'मनोज सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद जिम्मेदारी ले रहे हैं. अगर वह इसके लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए.' केंद्र की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, 'पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें. हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर मार डाला.' उन्होंने कहा, 'पहलगाम मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है.' असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई पर भी बात की और कहा कि एक तरफ चीन है जो बांग्लादेश में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ हमारे देश में कुछ लोग विध्वंस और बुलडोजर की बातें कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि घर तोड़ना, बुलडोजर चलाना और मस्जिदों को लेकर जो कार्रवाई चल रही है, वो देश के लिए ठीक नहीं है. ओवैसी ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं से कहना चाहते हैं कि हमारे देश को पाकिस्तान और चीन से खतरा है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'आपको उन पर ध्यान देने की जरूरत है, जो हमारे लिए खतरा बने हुए हैं. आप देश में ये क्या कर रहे हो?' ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी सरकार पर हमला और कहा कि ये 'ब्लैक लॉ'  है.

Jul 17, 2025 - 09:30
 0
'पहलगाम हमले का बदला लो, उन चारों को...', ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सरकार से ओवैसी ने कर दी बड़ी अपील

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (17 जुलाई, 2025) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया जाना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखा जाना चाहिए.

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बुधवार (16 जुलाई, 2025) रात तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण है.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, 'मनोज सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद जिम्मेदारी ले रहे हैं. अगर वह इसके लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए.'

केंद्र की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, 'पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें. हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर मार डाला.' उन्होंने कहा, 'पहलगाम मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है.'

असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई पर भी बात की और कहा कि एक तरफ चीन है जो बांग्लादेश में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ हमारे देश में कुछ लोग विध्वंस और बुलडोजर की बातें कर रहे हैं.

ओवैसी ने कहा कि घर तोड़ना, बुलडोजर चलाना और मस्जिदों को लेकर जो कार्रवाई चल रही है, वो देश के लिए ठीक नहीं है. ओवैसी ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं से कहना चाहते हैं कि हमारे देश को पाकिस्तान और चीन से खतरा है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'आपको उन पर ध्यान देने की जरूरत है, जो हमारे लिए खतरा बने हुए हैं. आप देश में ये क्या कर रहे हो?' ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी सरकार पर हमला और कहा कि ये 'ब्लैक लॉ'  है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow