पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के मां-बाप और पत्नी से मिलेंगे पीएम मोदी, दोपहर को होगी मुलाकात

PM Narendra Modi Kanpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की मां सीमा, पिता संजय और पत्नी एशान्या से से मुलाकात करेंगे. पीएम की मीटिंग चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर 2:20 बजे होगी. कानपुर प्रशासन उन्हें अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट तक लाएगा. विशेष विमान से उतरने के बाद सबसे पहले पीएम लगभग 10 मिनट शुभम के स्वजन से बात करेंगे. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसमें से एक कानपुर के शुभम द्विवेदी थी. वे अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिल चुके हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. पीएम का कानपुर दौरा कई मायनों में खास होने वाला है. पीएम मोदी देंगे कानपुर को विकास परियोजनाओं का तोहफा प्रधानमंत्री मोदी कानपुर और यूपी को 47,573 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें मेट्रो, बिजली उत्पादन, जलशोधन, अग्निशमन और सड़क निर्माण जैसे कई काम शामिल हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. मेट्रो, बिजली और शहरी सुविधाओं से जुड़े कामों की करेंगे शुरुआत यह दौरा उत्तर प्रदेश, खासकर कानपुर शहर के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. कानपुर को एक बार फिर से औद्योगिक, आधुनिक और स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की दिशा में इन परियोजनाओं की अहम भूमिका होगी. मेट्रो से मिलेगा शहर को नया कनेक्शन प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो कि चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक जाएगा. इस रूट पर 5 नए स्टेशन – चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल बनाए गए हैं. इस नए सेक्शन के खुलने से लाल इमली, बुक मार्केट, ग्रीनपार्क, जेड स्क्वायर मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे. बता दें कि 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर मेट्रो का पहला फेज आईआईटी से मोतीझील तक शुरू किया था. अब शहर के अहम हिस्से तक मेट्रो पहुंचने से यातायात की भीड़ कम होगी और लोगों को तेज, सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.

May 30, 2025 - 10:30
 0
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के मां-बाप और पत्नी से मिलेंगे पीएम मोदी, दोपहर को होगी मुलाकात

PM Narendra Modi Kanpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की मां सीमा, पिता संजय और पत्नी एशान्या से से मुलाकात करेंगे. पीएम की मीटिंग चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर 2:20 बजे होगी. कानपुर प्रशासन उन्हें अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट तक लाएगा. विशेष विमान से उतरने के बाद सबसे पहले पीएम लगभग 10 मिनट शुभम के स्वजन से बात करेंगे.

पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसमें से एक कानपुर के शुभम द्विवेदी थी. वे अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिल चुके हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. पीएम का कानपुर दौरा कई मायनों में खास होने वाला है.

पीएम मोदी देंगे कानपुर को विकास परियोजनाओं का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी कानपुर और यूपी को 47,573 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें मेट्रो, बिजली उत्पादन, जलशोधन, अग्निशमन और सड़क निर्माण जैसे कई काम शामिल हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

मेट्रो, बिजली और शहरी सुविधाओं से जुड़े कामों की करेंगे शुरुआत

यह दौरा उत्तर प्रदेश, खासकर कानपुर शहर के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. कानपुर को एक बार फिर से औद्योगिक, आधुनिक और स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की दिशा में इन परियोजनाओं की अहम भूमिका होगी.

मेट्रो से मिलेगा शहर को नया कनेक्शन

प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो कि चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक जाएगा. इस रूट पर 5 नए स्टेशन – चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल बनाए गए हैं. इस नए सेक्शन के खुलने से लाल इमली, बुक मार्केट, ग्रीनपार्क, जेड स्क्वायर मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे.

बता दें कि 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर मेट्रो का पहला फेज आईआईटी से मोतीझील तक शुरू किया था. अब शहर के अहम हिस्से तक मेट्रो पहुंचने से यातायात की भीड़ कम होगी और लोगों को तेज, सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow