दिखे पेशाब में झाग तो समझ जाएं शरीर का ये अंग हो गया है खराब, तुरंत करा लें जांच

Foamy Urine Causes: आप सुबह उठते हैं, फ्रेश होने जाते हैं और अचानक ध्यान जाता है कि आपके पेशाब में झाग नजर आ रहा है. आप इसे मामूली समझ कर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है? अक्सर हम अपनी रोजमर्रा की हेल्थ से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि शरीर हमें संकेत देता है कि कहीं कुछ ठीक नहीं चल रहा.  पेशाब में झाग आना एक आम बात नहीं है. यह आपके शरीर में हो रहे अंदरूनी बदलावों का इशारा हो सकता है, खासतौर पर आपके गुर्दों (किडनी) से जुड़ी किसी गड़बड़ी का, किडनी हमारे शरीर की सफाई का सबसे अहम हिस्सा होती है. अगर उसमें कोई दिक्कत शुरू हो गई है, तो सबसे पहले संकेत पेशाब के जरिए ही मिलता है.  ये भी पढे़- इस भयंकर गर्मी में बच्चों को पिलाएं ये हेल्दी ड्रिंक, कभी नहीं होगी पानी की कमी किडनी की बीमारी का संकेत अगर आपके पेशाब में झाग बार-बार आ रहा है और देर तक बना रहता है, तो यह प्रोटीन यूरिया (Proteinuria) हो सकता है. इसका मतलब है कि आपकी किडनी प्रोटीन को शरीर से बाहर निकाल रही है, जो सामान्य नहीं है.  डिहाइड्रेशन  कम पानी पीने या शरीर में पानी की कमी होने पर भी पेशाब गाढ़ा और झागदार हो सकता है. लेकिन यह झाग अस्थायी होता है और पानी पीने पर ठीक हो जाता है.  ज्यादा प्रोटीन वाली डाइट बहुत अधिक प्रोटीन लेने से भी कभी-कभी झागदार यूरिन हो सकता है, लेकिन यदि ये स्थिति रोज दिखे तो यह गंभीर हो सकती है.  यूटीआई  महिलाओं और पुरुषों दोनों में अगर यूटीआई हो, तो यूरिन में झाग के साथ जलन या बदबू भी आ सकती है। ऐसे में तुरंत जांच जरूरी है.  डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर अगर आपको पहले से डायबिटीज या हाई बीपी की समस्या है, तो आपकी किडनी पर इसका सीधा असर पड़ सकता है और पेशाब में झाग आ सकता है.  कब हो जाएं सतर्क? पेशाब में रोज झाग आना झाग के साथ बदबू या रंग में बदलाव शरीर में सूजन, खासकर टखनों और चेहरे पर भूख कम लगना, थकान रहना पेशाब में जलन या दर्द पेशाब में झाग को नजरअंदाज करना कई बार भारी पड़ सकता है. यह शरीर के सबसे जरूरी अंग किडनी की बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसलिए जब भी आपको ऐसे संकेत दिखें, तो लापरवाही न करें. समय रहते की गई जांच और इलाज आपको आगे चलकर बड़ी परेशानी से बचा सकता है.  ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jun 12, 2025 - 16:30
 0
दिखे पेशाब में झाग तो समझ जाएं शरीर का ये अंग हो गया है खराब, तुरंत करा लें जांच

Foamy Urine Causes: आप सुबह उठते हैं, फ्रेश होने जाते हैं और अचानक ध्यान जाता है कि आपके पेशाब में झाग नजर आ रहा है. आप इसे मामूली समझ कर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है? अक्सर हम अपनी रोजमर्रा की हेल्थ से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि शरीर हमें संकेत देता है कि कहीं कुछ ठीक नहीं चल रहा. 

पेशाब में झाग आना एक आम बात नहीं है. यह आपके शरीर में हो रहे अंदरूनी बदलावों का इशारा हो सकता है, खासतौर पर आपके गुर्दों (किडनी) से जुड़ी किसी गड़बड़ी का, किडनी हमारे शरीर की सफाई का सबसे अहम हिस्सा होती है. अगर उसमें कोई दिक्कत शुरू हो गई है, तो सबसे पहले संकेत पेशाब के जरिए ही मिलता है. 

ये भी पढे़- इस भयंकर गर्मी में बच्चों को पिलाएं ये हेल्दी ड्रिंक, कभी नहीं होगी पानी की कमी

किडनी की बीमारी का संकेत

अगर आपके पेशाब में झाग बार-बार आ रहा है और देर तक बना रहता है, तो यह प्रोटीन यूरिया (Proteinuria) हो सकता है. इसका मतलब है कि आपकी किडनी प्रोटीन को शरीर से बाहर निकाल रही है, जो सामान्य नहीं है. 

डिहाइड्रेशन 

कम पानी पीने या शरीर में पानी की कमी होने पर भी पेशाब गाढ़ा और झागदार हो सकता है. लेकिन यह झाग अस्थायी होता है और पानी पीने पर ठीक हो जाता है. 

ज्यादा प्रोटीन वाली डाइट

बहुत अधिक प्रोटीन लेने से भी कभी-कभी झागदार यूरिन हो सकता है, लेकिन यदि ये स्थिति रोज दिखे तो यह गंभीर हो सकती है. 

यूटीआई 

महिलाओं और पुरुषों दोनों में अगर यूटीआई हो, तो यूरिन में झाग के साथ जलन या बदबू भी आ सकती है। ऐसे में तुरंत जांच जरूरी है. 

डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर

अगर आपको पहले से डायबिटीज या हाई बीपी की समस्या है, तो आपकी किडनी पर इसका सीधा असर पड़ सकता है और पेशाब में झाग आ सकता है. 

कब हो जाएं सतर्क?

पेशाब में रोज झाग आना

झाग के साथ बदबू या रंग में बदलाव

शरीर में सूजन, खासकर टखनों और चेहरे पर

भूख कम लगना, थकान रहना

पेशाब में जलन या दर्द

पेशाब में झाग को नजरअंदाज करना कई बार भारी पड़ सकता है. यह शरीर के सबसे जरूरी अंग किडनी की बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसलिए जब भी आपको ऐसे संकेत दिखें, तो लापरवाही न करें. समय रहते की गई जांच और इलाज आपको आगे चलकर बड़ी परेशानी से बचा सकता है. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow