तेजस्वी यादव संग सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी साथ दिखे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रविवार को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ सूर्य देवता के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. तेजस्वी यादव ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव स्थित सूर्य देवता को समर्पित सूर्य मंदिर में दर्शन कर बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की.   बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव स्थित सूर्य देवता को समर्पित सूर्य मंदिर में दर्शन कर बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। इस प्राचीन सूर्य मंदिर की यह विशेषता है कि मंदिर अन्य सूर्य मंदिरों की तरह पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है। #Bihar #TejashwiYadav… pic.twitter.com/HRN2kLUVaf — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 18, 2025 तेजस्वी यादव ने बताई इस प्राचीन सूर्य मंदिर की खासियततेजस्वी यादव ने कहा कि इस प्राचीन सूर्य मंदिर की यह विशेषता है कि ये मंदिर अन्य सूर्य मंदिरों की तरह पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों नेताओं को मंदिर प्रशासन की तरफ से सम्मानित कर मंदिर की तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राहुल गांधी का स्वागत इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. सूर्य मंदिर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मंदिर में परिक्रमा करने के बाद उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया. ये भी पढ़ें NCERT सिलेबस में 'पार्टिशन हॉरर्स' पर विवाद, कांग्रेस बोली- '...तो फाड़कर फेंक देनी चाहिए किताब'

Aug 18, 2025 - 12:30
 0
तेजस्वी यादव संग सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी साथ दिखे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रविवार को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ सूर्य देवता के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. तेजस्वी यादव ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव स्थित सूर्य देवता को समर्पित सूर्य मंदिर में दर्शन कर बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की.  

तेजस्वी यादव ने बताई इस प्राचीन सूर्य मंदिर की खासियत
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस प्राचीन सूर्य मंदिर की यह विशेषता है कि ये मंदिर अन्य सूर्य मंदिरों की तरह पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों नेताओं को मंदिर प्रशासन की तरफ से सम्मानित कर मंदिर की तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राहुल गांधी का स्वागत 
इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. सूर्य मंदिर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मंदिर में परिक्रमा करने के बाद उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें

NCERT सिलेबस में 'पार्टिशन हॉरर्स' पर विवाद, कांग्रेस बोली- '...तो फाड़कर फेंक देनी चाहिए किताब'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow