"देशसेवा सबसे बड़ा गर्व...", भावुक मैसेज के साथ दिग्गज की रिटायरमेंट; 17 साल का ऐतिहासिक करियर समाप्त

Angelo Mathews Test Retirement: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मैथ्यूज ने 23 मई को घोषणा करके बताया कि जून महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होगी, जिसमें मैथ्यूज केवल गाले में होने वाला मैच खेलेंगे. एंजेलो मैथ्यूज ने गाले मैदान पर ही साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. करीब 17 साल तक चले करियर में मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिटायरमेंट ले रहे हैं. वो अब तक 118 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने (11,814) और कुमार संगाकारा (12,400) उनसे आगे हैं. भावुक मैसेज के साथ रिटायरमेंट एंजेलो मैथ्यूज ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा मैसेज शेयर कर अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने कहा, "पिछले 17 सालों में श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़े गर्व का विषय रहा है. जब एक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे, तो उससे ज्यादा देशभक्ति और सेवाभाव की भावना कोई दूसरी चीज नहीं दे सकती."   अपडेट जारी है...

May 23, 2025 - 15:30
 0
"देशसेवा सबसे बड़ा गर्व...", भावुक मैसेज के साथ दिग्गज की रिटायरमेंट; 17 साल का ऐतिहासिक करियर समाप्त

Angelo Mathews Test Retirement: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मैथ्यूज ने 23 मई को घोषणा करके बताया कि जून महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होगी, जिसमें मैथ्यूज केवल गाले में होने वाला मैच खेलेंगे.

एंजेलो मैथ्यूज ने गाले मैदान पर ही साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. करीब 17 साल तक चले करियर में मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिटायरमेंट ले रहे हैं. वो अब तक 118 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने (11,814) और कुमार संगाकारा (12,400) उनसे आगे हैं.

भावुक मैसेज के साथ रिटायरमेंट

एंजेलो मैथ्यूज ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा मैसेज शेयर कर अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने कहा, "पिछले 17 सालों में श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़े गर्व का विषय रहा है. जब एक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे, तो उससे ज्यादा देशभक्ति और सेवाभाव की भावना कोई दूसरी चीज नहीं दे सकती."

 

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow