डिविडेंड के नाम पर पैसा बरसा रहीं ये 22 कंपनियां, किसी में 40 तो किसी में 44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मिल रहा इनाम
Top Dividend Stocks: निवेशकों के लिए अगला सप्ताह खुशियां लेकर आ रहा है, क्योंकि 26 मई से 30 मई, 2025 के बीच 22 कंपनियां अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देने जा रही हैं. कुल मिलाकर 246.3 करोड़ रुपये का यह इनाम ना सिर्फ निवेशकों की जेबें भरेगा, बल्कि शेयर बाजार में भी ताजगी ला सकता है. डिविडेंड क्या होता है और क्यों है खास? डिविडेंड वह प्रॉफिट शेयर होता है जो कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों को देती हैं. यह नकद (Cash Dividend) या बोनस शेयर (Bonus Shares) के रूप में मिल सकता है. डिविडेंड उन निवेशकों के लिए पैसिव इनकम का बेहतरीन जरिया है, जो लॉन्ग-टर्म नजरिए से इन्वेस्ट करते हैं. किन कंपनियों का कब है रिकॉर्ड डेट? रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. अगर आपने इस तारीख से पहले शेयर खरीदे हैं, तो आप डिविडेंड के हकदार होंगे. 26 मई (सोमवार) को 4 कंपनियां डिविडेंड देंगी Archean Chemical – 3 रुपये प्रति शेयर Black Rose Industries – 0.50 रुपये प्रति शेयर Lloyds Metals – 1 रुपये प्रति शेयर Pearl Global Industries – 6.50 रुपये प्रति शेयर 27 मई (मंगलवार) को 3 कंपनियां डिविडेंड देंगी Man Infraconstruction – 0.45 रुपये प्रति शेयर L&T Finance – 2.75 रुपये प्रति शेयर Trident Ltd – 0.50 रुपये प्रति शेयर 28 मई (बुधवार) को 3 बड़ी कंपनियां डिविडेंड देंगी Colgate Palmolive – 27 रुपये प्रति शेयर (सबसे ज्यादा) ITC Ltd – 7.85 रुपये प्रति शेयर Kennametal India – 40 रुपये प्रति शेयर 29 मई (गुरुवार) – टाटा कंज्यूमर का इनाम Tata Consumer Products – 8.25 रुपये प्रति शेयर 30 मई (शुक्रवार) को 11 कंपनियों के लिए बड़ा दिन इस दिन सबसे ज्यादा कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं, जिनमें शामिल हैं- Infosys – 22 रुपये प्रति शेयर Bajaj Finance – 44 रुपये प्रति शेयर Angel One – 26 रुपये प्रति शेयर GSK Pharma – 42 रुपये प्रति शेयर UNO Minda – 1.50 रुपये प्रति शेयर क्या डिविडेंड से बाजार को मिलेगा सपोर्ट? जब बड़ी कंपनियां डिविडेंड देती हैं, तो शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है, क्योंकि निवेशकों का भरोसा बढ़ता है. इसके अलावा, डिविडेंड देने वाली कंपनियां आमतौर पर फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग होती हैं. वहीं, डिविडेंड पाने वाले निवेशक अक्सर उस पैसे को दूसरे शेयरों में लगाते हैं. विदेशी निवेशक भी डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स को पसंद करते हैं. क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये शेयर? अगर हां, तो आपके खाते में अगले कुछ दिनों में कैश क्रेडिट होगा. अगर नहीं, तो अगली बार इन कंपनियों पर नजर रखें, क्योंकि डिविडेंड स्टॉक्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे होते हैं. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: Gold Price: गिरने के बाद अचानक से फिर क्यों चढ़ा सोने का भाव, अमेरिका से है सीधा है कनेक्शन

Top Dividend Stocks: निवेशकों के लिए अगला सप्ताह खुशियां लेकर आ रहा है, क्योंकि 26 मई से 30 मई, 2025 के बीच 22 कंपनियां अपने शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देने जा रही हैं. कुल मिलाकर 246.3 करोड़ रुपये का यह इनाम ना सिर्फ निवेशकों की जेबें भरेगा, बल्कि शेयर बाजार में भी ताजगी ला सकता है.
डिविडेंड क्या होता है और क्यों है खास?
डिविडेंड वह प्रॉफिट शेयर होता है जो कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों को देती हैं. यह नकद (Cash Dividend) या बोनस शेयर (Bonus Shares) के रूप में मिल सकता है. डिविडेंड उन निवेशकों के लिए पैसिव इनकम का बेहतरीन जरिया है, जो लॉन्ग-टर्म नजरिए से इन्वेस्ट करते हैं.
किन कंपनियों का कब है रिकॉर्ड डेट?
रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. अगर आपने इस तारीख से पहले शेयर खरीदे हैं, तो आप डिविडेंड के हकदार होंगे.
26 मई (सोमवार) को 4 कंपनियां डिविडेंड देंगी
Archean Chemical – 3 रुपये प्रति शेयर
Black Rose Industries – 0.50 रुपये प्रति शेयर
Lloyds Metals – 1 रुपये प्रति शेयर
Pearl Global Industries – 6.50 रुपये प्रति शेयर
27 मई (मंगलवार) को 3 कंपनियां डिविडेंड देंगी
Man Infraconstruction – 0.45 रुपये प्रति शेयर
L&T Finance – 2.75 रुपये प्रति शेयर
Trident Ltd – 0.50 रुपये प्रति शेयर
28 मई (बुधवार) को 3 बड़ी कंपनियां डिविडेंड देंगी
Colgate Palmolive – 27 रुपये प्रति शेयर (सबसे ज्यादा)
ITC Ltd – 7.85 रुपये प्रति शेयर
Kennametal India – 40 रुपये प्रति शेयर
29 मई (गुरुवार) – टाटा कंज्यूमर का इनाम
Tata Consumer Products – 8.25 रुपये प्रति शेयर
30 मई (शुक्रवार) को 11 कंपनियों के लिए बड़ा दिन
इस दिन सबसे ज्यादा कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं, जिनमें शामिल हैं-
Infosys – 22 रुपये प्रति शेयर
Bajaj Finance – 44 रुपये प्रति शेयर
Angel One – 26 रुपये प्रति शेयर
GSK Pharma – 42 रुपये प्रति शेयर
UNO Minda – 1.50 रुपये प्रति शेयर
क्या डिविडेंड से बाजार को मिलेगा सपोर्ट?
जब बड़ी कंपनियां डिविडेंड देती हैं, तो शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है, क्योंकि निवेशकों का भरोसा बढ़ता है. इसके अलावा, डिविडेंड देने वाली कंपनियां आमतौर पर फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग होती हैं. वहीं, डिविडेंड पाने वाले निवेशक अक्सर उस पैसे को दूसरे शेयरों में लगाते हैं. विदेशी निवेशक भी डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स को पसंद करते हैं.
क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये शेयर?
अगर हां, तो आपके खाते में अगले कुछ दिनों में कैश क्रेडिट होगा. अगर नहीं, तो अगली बार इन कंपनियों पर नजर रखें, क्योंकि डिविडेंड स्टॉक्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे होते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Price: गिरने के बाद अचानक से फिर क्यों चढ़ा सोने का भाव, अमेरिका से है सीधा है कनेक्शन
What's Your Reaction?






