ट्रंप से किनारा करते ही मस्क का मास्टरस्ट्रोक, लॉन्च किया नया चैटिंग फीचर XChat

एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया दांव XChat. अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप से दूरी बनाने के ठीक बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. अब मस्क की नजर है WhatsApp, Telegram और Signal जैसे बड़े मैसेजिंग ऐप्स पर. XChat नाम का ये नया फीचर यूजर्स को मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा देगा, वो भी बिना फोन नंबर के. नंबर नहीं बस X आईडी से बात शुरू XChat की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां बात करने के लिए आपको किसी का मोबाइल नंबर नहीं चाहिए. X पर जुड़ा कोई भी यूजर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है, तो सीधे चैटिंग और कॉलिंग शुरू कर सकते हैं. सिक्योरिटी का दम, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मस्क ने इस फीचर को बेहद सुरक्षित बताया है. आपकी चैट्स अब पूरी तरह प्राइवेट रहेंगी, क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है. मतलब आपकी बातों तक किसी तीसरे की पहुंच नहीं होगी. वैनिशिंग मैसेज भी उपलब्ध XChat में एक और खास फीचर है, वैनिशिंग मैसेज. यानी आप जो मैसेज भेजेंगे, वो कुछ समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा. इससे आपकी प्राइवेसी और मजबूत हो जाएगी. हालांकि अभी इस फीचर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये कैसे काम करेगा. बिना झंझट के कॉलिंग और फाइल शेयरिंग इस नए टूल से आप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, फाइल्स शेयर कर सकते हैं और वो भी बड़ी ही आसानी से. Bitcoin जैसी सिक्योरिटी, Rust टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल XChat को Rust नाम की हाई-सिक्योर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर बनाया गया है, जो स्पीड और सेफ्टी दोनों के लिए जानी जाती है. मस्क की टीम का दावा है कि इसमें Bitcoin जैसा एन्क्रिप्शन सिस्टम इस्तेमाल हुआ है. अभी सिर्फ पेड यूजर्स को मिली सुविधा XChat फिलहाल बीटा वर्जन में है और केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है जो X के पेड सब्सक्राइबर हैं. अगर आपके ऐप में XChat का ऑप्शन दिख रहा है, तो आप 4 डिजिट का पिन सेट कर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. मुकाबला कड़ा, लेकिन मस्क का कॉन्फिडेंस हाई WhatsApp और Telegram के करोड़ों यूजर्स के सामने XChat का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहे हैं. अब देखना है कि क्या उनका ये नया कदम भी पहले की तरह चर्चा और सफलता बटोर पाएगा या नहीं. ट्रंप से दूरी के बाद मस्क का ये नया कदम दिखाता है कि वो अब सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन के मैदान में नई तरह की शुरुआत करना चाहते हैं. XChat उनकी उसी सोच का हिस्सा है, इनोवेशन और यूजर एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देना.  

Jun 3, 2025 - 08:30
 0
ट्रंप से किनारा करते ही मस्क का मास्टरस्ट्रोक, लॉन्च किया नया चैटिंग फीचर XChat

एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया दांव XChat. अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप से दूरी बनाने के ठीक बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है.

अब मस्क की नजर है WhatsApp, Telegram और Signal जैसे बड़े मैसेजिंग ऐप्स पर. XChat नाम का ये नया फीचर यूजर्स को मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा देगा, वो भी बिना फोन नंबर के.

नंबर नहीं बस X आईडी से बात शुरू

XChat की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां बात करने के लिए आपको किसी का मोबाइल नंबर नहीं चाहिए. X पर जुड़ा कोई भी यूजर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है, तो सीधे चैटिंग और कॉलिंग शुरू कर सकते हैं.

सिक्योरिटी का दम, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

मस्क ने इस फीचर को बेहद सुरक्षित बताया है. आपकी चैट्स अब पूरी तरह प्राइवेट रहेंगी, क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है. मतलब आपकी बातों तक किसी तीसरे की पहुंच नहीं होगी.

वैनिशिंग मैसेज भी उपलब्ध

XChat में एक और खास फीचर है, वैनिशिंग मैसेज. यानी आप जो मैसेज भेजेंगे, वो कुछ समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा. इससे आपकी प्राइवेसी और मजबूत हो जाएगी. हालांकि अभी इस फीचर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये कैसे काम करेगा.

बिना झंझट के कॉलिंग और फाइल शेयरिंग

इस नए टूल से आप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, फाइल्स शेयर कर सकते हैं और वो भी बड़ी ही आसानी से.

Bitcoin जैसी सिक्योरिटी, Rust टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

XChat को Rust नाम की हाई-सिक्योर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर बनाया गया है, जो स्पीड और सेफ्टी दोनों के लिए जानी जाती है. मस्क की टीम का दावा है कि इसमें Bitcoin जैसा एन्क्रिप्शन सिस्टम इस्तेमाल हुआ है.

अभी सिर्फ पेड यूजर्स को मिली सुविधा

XChat फिलहाल बीटा वर्जन में है और केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है जो X के पेड सब्सक्राइबर हैं. अगर आपके ऐप में XChat का ऑप्शन दिख रहा है, तो आप 4 डिजिट का पिन सेट कर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

मुकाबला कड़ा, लेकिन मस्क का कॉन्फिडेंस हाई

WhatsApp और Telegram के करोड़ों यूजर्स के सामने XChat का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहे हैं. अब देखना है कि क्या उनका ये नया कदम भी पहले की तरह चर्चा और सफलता बटोर पाएगा या नहीं.

ट्रंप से दूरी के बाद मस्क का ये नया कदम दिखाता है कि वो अब सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन के मैदान में नई तरह की शुरुआत करना चाहते हैं. XChat उनकी उसी सोच का हिस्सा है, इनोवेशन और यूजर एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देना.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow