ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन से पहले रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन के दो नए इलाकों पर जमाया कब्जा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को होने वाली बैठक से पहले गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को रूस ने दावा किया कि उसने पूर्वी यूक्रेन के 2 नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित इस्क्रा गांव और शचेरबिनिव्का पर अपना अधिकार जमा लिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन के इलाकों में अपनी बढ़त बना ली है. अमेरिकी इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर का दावा यूक्रेन में कब्जा किया गया शचेरबिनिव्का, खनन शहर टोरेत्स्क के पास है, जिसपर रूसी सेना ने फरवरी में ही कब्जा कर लिया था. वहीं डोनेट्स्क क्षेत्र के अंतिम बड़े शहरों में से एक कोस्टियनटिनिव्का पर अब भी यूक्रेन का अधिकार है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को यह माना था कि रूसी सेना कोयला खनन शहर डोब्रोपिलिया के पास एक हिस्से में 10 किलोमीटर (छह मील) तक आगे बढ़ गया है. वहीं अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के AFP विश्लेषण के अनुसार, मंगलवार को रूसी सेना का यूक्रेन के क्षेत्र में बढ़त पिछले एक साल से ज्यादा समय में सबसे अधिक है. यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस में 13 लोग घायल दक्षिणी रूस के क्षेत्रीय गवर्नर यूरी स्लिउसर ने एक पोस्ट में बताया कि गुरुवार को यूक्रेन के ड्रोन अटैक में दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हुए हैं और रोस्तोव-ऑन-डॉन में लगभग 10 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने 24 घंटों में 268 यूक्रेनी ड्रोन और चार ग्लाइड बमों को मार गिराया है. यूक्रेनी वायु सेना का दावा है कि रूस ने रातभर यूक्रेनी इलाकों में 2 मिसाइलें और 45 ड्रोन दागे. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में उत्तरी सूमी क्षेत्र में दो और खेरसॉन क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल हुआ है. ये भी पढ़ें:- 'जबान संभालें, वरना नतीजे दर्दनाक होंगे', पाकिस्तान की भड़काऊ बयानबाजी पर भारत का मुंहतोड़ जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को होने वाली बैठक से पहले गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को रूस ने दावा किया कि उसने पूर्वी यूक्रेन के 2 नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित इस्क्रा गांव और शचेरबिनिव्का पर अपना अधिकार जमा लिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन के इलाकों में अपनी बढ़त बना ली है.
अमेरिकी इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर का दावा
यूक्रेन में कब्जा किया गया शचेरबिनिव्का, खनन शहर टोरेत्स्क के पास है, जिसपर रूसी सेना ने फरवरी में ही कब्जा कर लिया था. वहीं डोनेट्स्क क्षेत्र के अंतिम बड़े शहरों में से एक कोस्टियनटिनिव्का पर अब भी यूक्रेन का अधिकार है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को यह माना था कि रूसी सेना कोयला खनन शहर डोब्रोपिलिया के पास एक हिस्से में 10 किलोमीटर (छह मील) तक आगे बढ़ गया है. वहीं अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के AFP विश्लेषण के अनुसार, मंगलवार को रूसी सेना का यूक्रेन के क्षेत्र में बढ़त पिछले एक साल से ज्यादा समय में सबसे अधिक है.
यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस में 13 लोग घायल
दक्षिणी रूस के क्षेत्रीय गवर्नर यूरी स्लिउसर ने एक पोस्ट में बताया कि गुरुवार को यूक्रेन के ड्रोन अटैक में दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हुए हैं और रोस्तोव-ऑन-डॉन में लगभग 10 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने 24 घंटों में 268 यूक्रेनी ड्रोन और चार ग्लाइड बमों को मार गिराया है.
यूक्रेनी वायु सेना का दावा है कि रूस ने रातभर यूक्रेनी इलाकों में 2 मिसाइलें और 45 ड्रोन दागे. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में उत्तरी सूमी क्षेत्र में दो और खेरसॉन क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
ये भी पढ़ें:- 'जबान संभालें, वरना नतीजे दर्दनाक होंगे', पाकिस्तान की भड़काऊ बयानबाजी पर भारत का मुंहतोड़ जवाब
What's Your Reaction?






