ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने दिया 'विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो' का नारा, देशभर में चलेगा अभियान

अमेरिकी टैरिफ के विरोध में संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो का नारा दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय समानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच मैदान में कूद गया है.  स्वदेशी जागरण मंच अब अमेरिकी वस्तुओं का बॉयकॉट करने का आह्वान करेगा. आरएसएस के संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने समूचे देश में 'विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो' का नारा दिया है. स्वदेशी जागरण मंच अब 9 अगस्त से पूरे देश में स्वदेशी सुरक्षा स्वालंबन अभियान शुरू कर रहा है. अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर चलेगा अभियानबता दें कि 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच ये मुहिम शुरू कर रहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में 10 अगस्त को शाम पांच बजे स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से सांकेतिक प्रोटेस्ट का आयोजन किया जाएगा. स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से सामान नहीं खरीदने की देशवासियों से अपील की है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्योगपतियों से मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम अपने भारतीय प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स करें. अमेरिकी कंपनियों के बहिष्कार की मुहिम स्वदेशी जागरण मंच अब एसजेएम अमेजन, कोकाकोला, पेप्सी, केएफसी सरीखी अमेरिकी कम्पनियों और प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ेगा. बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाया जाने वाला सबसे ज्यादा टैरिफ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने की तारीखों में बदलाव किया गया है. बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि ये टैरिफ 30 अगस्त से भारत पर प्रभावी होगा.  ये भी पढ़ें रक्षाबंधन पर जमकर बरसे बदरा... दिल्ली में 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यूपी-बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट

Aug 9, 2025 - 15:30
 0
ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने दिया 'विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो' का नारा, देशभर में चलेगा अभियान

अमेरिकी टैरिफ के विरोध में संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो का नारा दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय समानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच मैदान में कूद गया है. 

स्वदेशी जागरण मंच अब अमेरिकी वस्तुओं का बॉयकॉट करने का आह्वान करेगा. आरएसएस के संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने समूचे देश में 'विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो' का नारा दिया है. स्वदेशी जागरण मंच अब 9 अगस्त से पूरे देश में स्वदेशी सुरक्षा स्वालंबन अभियान शुरू कर रहा है.

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर चलेगा अभियान
बता दें कि 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच ये मुहिम शुरू कर रहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में 10 अगस्त को शाम पांच बजे स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से सांकेतिक प्रोटेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से सामान नहीं खरीदने की देशवासियों से अपील की है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्योगपतियों से मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम अपने भारतीय प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स करें.

अमेरिकी कंपनियों के बहिष्कार की मुहिम

स्वदेशी जागरण मंच अब एसजेएम अमेजन, कोकाकोला, पेप्सी, केएफसी सरीखी अमेरिकी कम्पनियों और प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ेगा. बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाया जाने वाला सबसे ज्यादा टैरिफ है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने की तारीखों में बदलाव किया गया है. बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि ये टैरिफ 30 अगस्त से भारत पर प्रभावी होगा. 

ये भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर जमकर बरसे बदरा... दिल्ली में 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यूपी-बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow