'ट्रंप के कहने पर नरेंद्र ने किया सरेंडर', राहुल गांधी के बयान पर आया ओवैसी का रिएक्शन; बोले- मेरी किस्मत...

ऑल पार्टी डेलिगेशन के भारत लौटने के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर (जिसमें बीजेपी नेता रेखा शर्मा और कांग्रेस सांसद शशि थरूर गाना गाते दिखे रहे हैं, उसमें ओवैसी भी मौजूद हैं ) को लेकर निशाना साधा है. इस पर जब AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं गाने नहीं सुनता हूं ना मुझे शौक है. एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में ओवैसी ने बताया कि ये वीडियो अल्जीरिया का है, जहां के लोग भारत को 'जाने तू' गाने की वजह से ज्यादा जानते हैं. वहां लोग भारतीयों को देखकर पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने गाते हैं. अल्जीरिया से हम कई महत्वपूर्ण सामान इंपोर्ट करते हैं. मुसलमानों को लेकर पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने क्या कहा ?  अल्जीरिया में भारत के अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को लेकर किए गए सवालों के जवाब में ओवैसी ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमारे यहां समस्याएं हैं. मैं मना नहीं कर रहा हूं, इसे हमें कम करना है, लेकिन ये हमारे घर का मसला है तो हम इसे अपने आप निपटा लेंगे.  फिलिस्तीन के मसले पर क्या बोले ओवैसी ?फिलिस्तीन को लेकर पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने कहा कि आपको हमसे सवाल करने से पहले खुद से करना चाहिए क्योंकि आपका देश तो फिलिस्तीन के बहुत करीब है, जबकि भारत तो काफी दूर है. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं संसद भवन में बतौर सांसद शपथ ले रहा था तो मैंने रूल तोड़ते हुए जय फिलिस्तीन का नारा भी लगाया था, जिससे काफी लोग नाराज भी हो गए थे.  इजरायल के सवाल पर क्या कहा ?इजरायल से भारत की नजदीकियों के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है. उन्होंने आगे कहा कि फिलिस्तीन के साथ भारत शुरू से रहा है. इंदिरा गांधी के वक्त फिलिस्तीन के बड़े नेता यासिर अराफात भारत आए थे और इंदिरा गांधी ने उन्हें भाई कहकर संबोधित किया था. राहुल गांधी के सवाल पर क्या कहा ? राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर भारत के सरेंडर करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मेरी किस्मत अच्छी है कि मैं कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं हूं. इसके लिए आप कांग्रेस के नेताओ को बुला लीजिए, वो ही समझा पाएंगे. ये भी पढ़ें: शशि थरूर, सुप्रिया सुले, प्रियंका चतुर्वेदी... दुनिया में PAK की पोल खोलकर लौटे डेलीगेशन से मिले PM मोदी, ओवैसी नहीं आए नजर; खुद बताई वजह

Jun 11, 2025 - 02:30
 0
'ट्रंप के कहने पर नरेंद्र ने किया सरेंडर', राहुल गांधी के बयान पर आया ओवैसी का रिएक्शन; बोले- मेरी किस्मत...

ऑल पार्टी डेलिगेशन के भारत लौटने के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर (जिसमें बीजेपी नेता रेखा शर्मा और कांग्रेस सांसद शशि थरूर गाना गाते दिखे रहे हैं, उसमें ओवैसी भी मौजूद हैं ) को लेकर निशाना साधा है. इस पर जब AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं गाने नहीं सुनता हूं ना मुझे शौक है.

एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में ओवैसी ने बताया कि ये वीडियो अल्जीरिया का है, जहां के लोग भारत को 'जाने तू' गाने की वजह से ज्यादा जानते हैं. वहां लोग भारतीयों को देखकर पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने गाते हैं. अल्जीरिया से हम कई महत्वपूर्ण सामान इंपोर्ट करते हैं.

मुसलमानों को लेकर पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने क्या कहा ? 

अल्जीरिया में भारत के अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को लेकर किए गए सवालों के जवाब में ओवैसी ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमारे यहां समस्याएं हैं. मैं मना नहीं कर रहा हूं, इसे हमें कम करना है, लेकिन ये हमारे घर का मसला है तो हम इसे अपने आप निपटा लेंगे. 

फिलिस्तीन के मसले पर क्या बोले ओवैसी ?
फिलिस्तीन को लेकर पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने कहा कि आपको हमसे सवाल करने से पहले खुद से करना चाहिए क्योंकि आपका देश तो फिलिस्तीन के बहुत करीब है, जबकि भारत तो काफी दूर है. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं संसद भवन में बतौर सांसद शपथ ले रहा था तो मैंने रूल तोड़ते हुए जय फिलिस्तीन का नारा भी लगाया था, जिससे काफी लोग नाराज भी हो गए थे. 

इजरायल के सवाल पर क्या कहा ?
इजरायल से भारत की नजदीकियों के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है. उन्होंने आगे कहा कि फिलिस्तीन के साथ भारत शुरू से रहा है. इंदिरा गांधी के वक्त फिलिस्तीन के बड़े नेता यासिर अराफात भारत आए थे और इंदिरा गांधी ने उन्हें भाई कहकर संबोधित किया था.

राहुल गांधी के सवाल पर क्या कहा ?

राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर भारत के सरेंडर करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मेरी किस्मत अच्छी है कि मैं कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं हूं. इसके लिए आप कांग्रेस के नेताओ को बुला लीजिए, वो ही समझा पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

शशि थरूर, सुप्रिया सुले, प्रियंका चतुर्वेदी... दुनिया में PAK की पोल खोलकर लौटे डेलीगेशन से मिले PM मोदी, ओवैसी नहीं आए नजर; खुद बताई वजह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow