टैरिफ वसूली पर अमेरिकी कोर्ट के ताजा फैसले से गिरा बाजार, 167 अंक टूटा सेंसेक्स, IT समेत इन स्टॉक्स पर भारी दबाव

Stock Market Today 30 May 2025: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 140 अंक टूट गया. और उसके बाद गिरकर और 167 अंक नीचे चला गया. जबकि निफ्टी भी 24,800 के नीचे जाकर खुला है. ओला इलैक्ट्रिक के चौथी तिमाही नतीजा आने के बाद इसके शेयर 7 प्रतिशत नीचे चला गया है. आईटी स्टॉक्स पर भी काफी दबाव देखा जा रहा है.   एशियाई बाजार में गिरावटट्रंप के टैरिफ पर बनी अनिश्चिता के बीच शुक्रवार को एशियाई बाजार में गिरावट का दौर रहा. अमेरिकी कोर्ट ने पहले टैरिफ पर रोक लगाई, फिर इसे जारी रखने का आदेश दे दिया है. इसके बाद निक्केई 1.48 प्रतिशत फिसल गया जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है. साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.18 प्रतिशत जबकि ASX 200 भी 0.19 प्रतिशत फिसल गया है. गुरुवार को उछालएक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी दिखी. अमेरिकी अदालत की तरफ से ट्रंप टैरिफ के फैसले पर रोक के का सीधा असर एशियाई बाजारों से लेकर भारतीय स्टॉक मार्केट पर दिखा. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 320.70 अंक यानी 0.39% उछलकर 81,633.02 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 504.57 अंक चढ़कर 81,816.89 अंक तक पहुंच गया था. जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 81.15 प्वाइंट यानी 0.33%  ऊपर जाकर  24,833.60 के स्तर पर पहुंच गया. जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी कोर्ट की तरफ से ट्रंप टैरिफ पर रोक के बाद इस तरह की वैश्विक धारणा में सुधार हुआ. आरबीआई ने कहा कि देश चालू वित्त वर्ष (2025-26) में भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख इकोनॉमी बना रहेगा. इसके अलावा, बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण, माइनिंग और बिजली क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण अप्रैल, 2025 में भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि धीमी होकर 2.7 प्रतिशत रह गई.  ये भी पढ़ें: इस कंपनी का बढ़ा उम्मीद से ज्यादा मुनाफा, अब देगी अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड

May 30, 2025 - 11:30
 0
टैरिफ वसूली पर अमेरिकी कोर्ट के ताजा फैसले से गिरा बाजार, 167 अंक टूटा सेंसेक्स, IT समेत इन स्टॉक्स पर भारी दबाव

Stock Market Today 30 May 2025: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 140 अंक टूट गया. और उसके बाद गिरकर और 167 अंक नीचे चला गया. जबकि निफ्टी भी 24,800 के नीचे जाकर खुला है. ओला इलैक्ट्रिक के चौथी तिमाही नतीजा आने के बाद इसके शेयर 7 प्रतिशत नीचे चला गया है. आईटी स्टॉक्स पर भी काफी दबाव देखा जा रहा है.  

एशियाई बाजार में गिरावट
ट्रंप के टैरिफ पर बनी अनिश्चिता के बीच शुक्रवार को एशियाई बाजार में गिरावट का दौर रहा. अमेरिकी कोर्ट ने पहले टैरिफ पर रोक लगाई, फिर इसे जारी रखने का आदेश दे दिया है. इसके बाद निक्केई 1.48 प्रतिशत फिसल गया जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है. साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.18 प्रतिशत जबकि ASX 200 भी 0.19 प्रतिशत फिसल गया है.

गुरुवार को उछाल
एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी दिखी. अमेरिकी अदालत की तरफ से ट्रंप टैरिफ के फैसले पर रोक के का सीधा असर एशियाई बाजारों से लेकर भारतीय स्टॉक मार्केट पर दिखा. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 320.70 अंक यानी 0.39% उछलकर 81,633.02 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 504.57 अंक चढ़कर 81,816.89 अंक तक पहुंच गया था. जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 81.15 प्वाइंट यानी 0.33%  ऊपर जाकर  24,833.60 के स्तर पर पहुंच गया.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी कोर्ट की तरफ से ट्रंप टैरिफ पर रोक के बाद इस तरह की वैश्विक धारणा में सुधार हुआ. आरबीआई ने कहा कि देश चालू वित्त वर्ष (2025-26) में भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख इकोनॉमी बना रहेगा. इसके अलावा, बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण, माइनिंग और बिजली क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण अप्रैल, 2025 में भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि धीमी होकर 2.7 प्रतिशत रह गई. 

ये भी पढ़ें: इस कंपनी का बढ़ा उम्मीद से ज्यादा मुनाफा, अब देगी अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow